Tragic Murder-Suicide Incident in Gurugram IT Couple Found Dead इंजीनियर ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी जान दी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Murder-Suicide Incident in Gurugram IT Couple Found Dead

इंजीनियर ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी जान दी

गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक आईटी दंपति, अजय कुमार और स्वीटी शर्मा, मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अजय ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 29 Sep 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियर ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी जान दी

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर की मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर-सात में 13वें फ्लोर स्थित एक फ्लैट में एक आईटी पेशेवर दंपति मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति ने पहले झगड़े के बाद अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय इंजीनियर अजय कुमार निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश और 28 वर्षीय स्वीटी शर्मा निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल दोनों पति-पत्नी शहर की एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे।

हालांकि स्वीटी इन दिनों घर से काम कर रही थीं। दोनों की तीन साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी और वे पिछले दो सालों से सोसाइटी के टावर नंबर सात के फ्लैट नंबर 1305 में रह रहे थे। दोस्त को भेजे गए वीडियो ने खोला राज सनसनीखेज मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अजय ने खुदकुशी करने से ठीक पहले अपने एक दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा। अजय के दोस्त ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो उसे शाम करीब पांच बजे मिला। वीडियो में अजय सुसाइड करने की बात कह रहा था और ऐसा लग रहा था कि दोनों पति-पत्नी के बीच गहरा झगड़ा हुआ है। दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि अजय ने पहले भी झगड़े की जानकारी उसे दी थी। वीडियो देखते ही दोस्त ने बिना देरी किए इसकी सूचना सेक्टर-10 पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मिलेनियम सिटी सोसाइटी के लिए रवाना हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस पुलिस को फ्लैट तलाशने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सोसाइटी के सिक्योरिटी स्टाफ के अनुसार पुलिस पहले टावर-आठ में गई, लेकिन कोई मामला सामने नहीं आया। इसके बाद जब पुलिस टावर-सात के 13वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 1305 पर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से दरवाजा बंद मिला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। पुलिस को स्वीटी शर्मा का शव जमीन पर पड़ा मिला, उनके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी। वहीं अजय कुमार का शव फंदे से लटका हुआ था। मौके पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) और फिंगर प्रिंट टीमों को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच और मौके की छानबीन में यह पुष्टि हुई कि महिला का गला दुपट्टे से घोटा गया था, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि अजय ने पहले स्वीटी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। झगड़े की वजह तलाश रही पुलिस पुलिस अब झगड़े की असली वजह तलाशने के लिए मृतक अजय के दोस्त और पड़ोसियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एक बार परिजनों के बयान दर्ज होने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही तस्वीर सामने आ पाएगी। इस घटना ने मिलेनियम सिटी में रहने वाले लोगों को सदमे में डाल दिया है और पारिवारिक कलह के इस भयावह अंत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।