आरजे सिमरन का शव फ्लैट में मिला, आत्महत्या की आशंका
गुरुग्राम में जम्मू की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह की 26 वर्ष की आयु में मौत हो गई। उनका शव सेक्टर-47 के एक रेंटिड फ्लैट में मिला। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन...

गुरुग्राम। जम्मू की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह की मौत हो गई है। 26 वर्षीय सिमरन का शव सेक्टर-47 के एक रेंटिड अपार्टमेंट के फ्लैट मिला। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि सिमरन ने आत्महत्या की है। हालांकि, असल कारणों का पता करने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है। फ्लैट में तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। गुरुवार को पुलिस ने सिमरन के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की तरफ से भी मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सिमरन सिंह दोस्तों के साथ सेक्टर-47 में किराए के फ्लैट में रहती थी। वह फिलहाल मॉडलिंग कर रही थी और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी। सिमरन के समर्थक इन वीडियो को काफी पसंद करते थे। बुधवार देर रात सिमरन के दोस्तों को जब पता चला कि उसका शव फ्लैट में लटका हुआ है, तो वह सिमरन को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद सिमरन के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस शुरुआती जांच में इसे एक आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, सिमरन के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं और पुलिस को भी परिजनों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
दोस्तों और परिजनों से पुलिस पूछताछ करेगी
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों के बारे में पुलिस जल्द ही दोबारा से सिमरन के दोस्त और परिजनों से भी बात करेगी। इस मामले में पुलिस सिमरन के सोशल मीडिया पर बने अकाउंट और फोन की भी जांच करेगी। इसके लिए साइबर पुलिस से भी मदद ली जाएगी।
मौत की खबर से फैन्स हैरान
बता दें कि सिमरन की इंस्टाग्राम अकाउंट पर लास्ट पोस्ट एक हफ्ते पहले का है। इसमें उन्होंने एक डांस का वीडियो बना कर पोस्ट किया था। वीडियो पर 14 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले थे। सिमरन की मौत की खबर के बाद से फैन्स लगातार उनके पोस्ट के नीचे कमेंट्स कर रहे हैं। सिमरन, अपने आखिरी पोस्ट में काफी खुश नजर आ रही हैं, ऐसे में उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स काफी हैरान हैं।
छह लाख से अधिक फॉलोअर्स
सिमरन रेडियो चैनल में एक आरजे थीं। हालांकि, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वो फ्रीलांसिंग कर रहीं थीं। सिमरन के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों में फालोअर्स है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर छह लाख 84 हजार के लगभग फॉलोअर्स है। जबकि यू-ट्यूब चैनक पर दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है। उनकी वीडियो और रिल्स काफी पंसद की जाती थी। इनमें वह डांस का वीडियो, कोई मैसेज देना है और अपने मन की बातों को भी साझा करती थी। उनकी वीडियो और रिल्स पर हजारों में लाइक और कमेंट भी मिलते थे। उनका इंस्टाग्राम का अकाउंट वेरीफाइड भी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।