आग सेक रहा युवक चौथी मंजिल से गिरा, मौत
सोहना में एक युवक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। 42 वर्षीय अजय श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ छज्जे पर आग सेक रहा था जब उसका संतुलन बिगड़ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया...
गुरुग्राम। सोहना में एक मकान की चौथी मंजिल से गिरने पर युवक की मौत हो गई। युवक अपने परिवार के साथ छज्जे पर आग सेक रहा था। संतुलन बिगडऩे पर वह नीचे आ गिरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी। यूपी के देवरिया निवासी 42 वर्षीय अजय श्रीवास्तव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले करीब तीन महीने से सोहना की शिव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। अजय अपने बच्चों और पत्नी के साथ चौथी मंजिल के छज्जे पर आग सेक रहा था। इसी दौरान उसके पांव की नस चढ़ गई, जिस कारण उसका संतुलन खराब हो गया। वह चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरा। आवाज सुनकर आसपास रह रहे लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने घायल युवक को सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।