Tragic Accident 11-Year-Old Girl Killed by Speeding Dumper in Sohna स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौत, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTragic Accident 11-Year-Old Girl Killed by Speeding Dumper in Sohna

स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौत

सोहना, संवाददाता। पलवल-सोहना मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में डंपर से कुचलकर एक 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। यह घटना गांव सिलानी के पास उस समय हुई, जब

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 6 Sep 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौत

सोहना, संवाददाता। पलवल-सोहना मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पिता के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रही 11 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान सिलानी गांव की हिमानी के रूप में हुई है। बल्लभगढ़ मोड़ के पास एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। शनिवार सुबह उसके पिता उसे स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। पलवल मार्ग पर सोहना की तरफ कुछ दूरी पर गए एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। तभी सोहना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस टक्कर में हिमानी डंपर के नीचे आ गई और कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सोहना के सिविल अस्पताल में रखवाया। मामले की जांच कर रहे एएसआई शोएब ने बताया कि अज्ञात बाइक और डंपर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों और वाहनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।