ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामभोंडसी जेल में बंदियों से तीन मोबाइल फोन मिले

भोंडसी जेल में बंदियों से तीन मोबाइल फोन मिले

सोहना | हमारे संवाददाता भोंडसी जेल में शुक्रवार को चले तलाशी अभियान में तीन

भोंडसी जेल में बंदियों से तीन मोबाइल फोन मिले
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 16 Jan 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना | हमारे संवाददाता

भोंडसी जेल में शुक्रवार को चले तलाशी अभियान में तीन मोबाइल बरामद हुए। जेल अधिकारी की शिकायत पर भोंडसी पुलिस ने आठ बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भोंडसी जिला जेल में शुक्रवार को साढ़े 12 बजे तलाशी अभियान चलाया गया। यह अभियान जेल के ब्लॉक 8 के भाग ए व बी में चलाया गया। बी ब्लॉक में एक मोबाइल कैदी आबादी से बरामद हुआ। आबादी ने पूछताछ में बताया कि इसका इस्तेमाल बंदी फरीद, जमालुदीन व गौरव उर्फ सोनू भी करते थे। बताया गया कि यह फोन बंदी राजेश उर्फ राजे का है। राजेश को फरीद ने मोबाइल फोन लाकर दिया दिया था। दूसरा मोबाइल फोन ब्लॉक 8ए में बंदी मंजीत से बरामद हुआ। मंजीत ने पूछताछ में बताया कि उसके अलावा इस मोबाइल का उपयोग राशिद व अभिषेक भी करते थे। तीसरा मोबाइल ब्लॉक 8ए के बाथरूम बंदी की पेंट की जेब से मिला। जेल अधिकारी ने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें