डीएलएफ कैमेलियास में चोरी घटित
गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियास सोसाइटी में चोरी की घटना हुई है। फायर विभाग के प्रबंधक विजय कुमार ने थाना सुशांत लोक में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि टावर नंबर चार के बेसमेंट से 95 फायर उपकरण...

गुरुग्राम। गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीएलएफ कैमेलियास सोसाइटी में चोरी की वारदात घटित हुई है। इस सोसाइटी के फायर विभाग के प्रबंधक ने थाना सुशांत लोक में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि ये सोसाइटी गुरुग्राम की लग्जरी सोसाइटियों में एक है, जहां पर फ्लैट की कीमत कई 65 से 150 करोड़ रुपये के बीच है। फायर विभाग के प्रबंधक बिहार के नवादा निवासी विजय कुमार ने शिकायत में कहा कि टावर नंबर चार के बेसमेंट नंबर दो में फायर उपकरण रखे हुए थे। उसके आगे गाड़ियों की पार्किंग है। हर तीन महीने में सामान की जांच होती है। 10 जनवरी को जांच की गई तो पाया कि स्टोर में रखे 95 फायर उपकरण चोरी हो गए हैं। जब सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि कार चालक ऋषि ने इस वारदात को अपने साथी सुधीर के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इन फायर उपकरणों को कहीं बेच दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।