सरहौल बॉर्डर पर बना अंडरपास 15 अक्तूबर को खुलेगा
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सरहौल बॉर्डर के पास नवनिर्मित यू-टर्न अंडरपास से सफर करने...
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सरहौल बॉर्डर के पास नवनिर्मित यू-टर्न अंडरपास से सफर करने का इंतजार अब खत्म होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) की ओर से 15 अक्तूबर को इसका उद्घाटन करवाकर इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी घोषणा गुरुवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोहना के लोहटकी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद की।
यूटर्न अंडरपास के शुरू होने से 50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को फायदा पहुंचेगा। जयपुर या मिलेनियम सिटी की ओर से आने वाले वाहनों को एंबियंस मॉल की ओर या डीएलएफ जाने के लिए अभी दिल्ली के रजोकरी से यू-टर्न लेकर आना पड़ता है। इसके लिए वाहन चालकों को करीब चार किलोमीटर से भी ज्यादा अतिरिक्त सफर करना पड़ता है। यू-टर्न खुल जाने के बाद वाहन चालक आसानी से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इस यू-टर्न अंडरपास का निर्माण कार्य नवंबर 2019 में शुरू हुआ था। 18 महीने में इसे पूरा किया जाना था। टेंडर के अनुसार इसे 31 जुलाई 2020 तक पूरा किया जाना था l हालांकि, कई हड़चनों की वजह से काम समय पर पूरा नहीं हो पाया।
सौर ऊर्जा से जगमग होगा यू-टर्न
चार लेन के इस यू-टर्न अंडरपास की कुल लंबाई 377 मीटर है। इसके निर्माण पर करीब 102 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये यू-टर्न अंडरपास सरहौल बॉर्डर पर धनचिरी कैंप के पास से शुरू होकर एंबियंस मॉल के पास निकलेगा। यह यू-टर्न अंडरपास सौर ऊर्जा से जगमग होगा। इसके लिए अंडरपास की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
सोहना एलिवेड रोड काम अगले साल पूरा होगा:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहर में चल रही एनएचएआई की अन्य परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना के बीच 1700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 21.65 किलोमीटर लंबे छह लेन के मार्ग पर का मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के तहत सुभाष चौक से भोंडसी तक पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है। इसके बनने से भोंडसी और बादशाहपुर में लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा।
तेज गति से चल रहा द्वारका एक्सप्रेसवे का काम
केंद्रीय मंत्री ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की गति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली के महिपालपुर के पास स्थित शिव मूर्ति के पास से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला तक 29 किलोमीटर लंबा द्वारा एक्सप्रेसवे बन रहा है। इस परियोजना पर भी काम अगले साल 2022 तक पूरा होने की समय सीमा तय की गई है। इसके लिए अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। एक्सप्रेसवे के दो पैकेज गुरुग्राम में और दो पैकेज दिल्ली में बन रहे हैं। गुरुग्राम के हिस्से में बन रहे दोनों पैकेज में लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
