ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसोहना में सड़कों पर गड्ढों ने परेशानी बढ़ाई

सोहना में सड़कों पर गड्ढों ने परेशानी बढ़ाई

सोहना। संवाददाता। बरसाती मौसम शुरु होने से पहले ही शहरी सीमा क्षेत्र की सड़कों पर बनें गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग से लेकर...

सोहना में सड़कों पर गड्ढों ने परेशानी बढ़ाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 12 Jul 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। शहरी सीमा क्षेत्र की सड़कों पर बनें गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद विभाग सड़कों पर हो रहे जलभराव की समस्याओं से निपटने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीते करीब 15 दिन पहले हुई हल्की बारिश से शहरी क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव होने से गड्ढे बन गए थे। इन गड्ढों में जलभराव के कारण बाइक व स्कूटी चालक गिरकर चोटिल हो रहे है।

शहर के अंबेडकर बाईपास चौक से इंडरी जाने वाली सड़क पर जखोपुर व तावडू जाने वाले मार्ग पर एक किलोमीटर की दूरी पर चार स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं। इसके अलावा बालूदा मार्ग, महाराजा अग्रसैन चौक और सांप की नंगली जाने वाली मार्ग के मोड़ पर घरेलू, गंदे नाले व नालियों का पानी व बारिश के दिनों में जलभराव होने से सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। जलभराव को सड़क से समाप्त करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद विभाग की है, लेकिन कोई भी विभाग अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य नहीं कर रहे है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े