ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामतकनीशियन नहीं होने से एक्सरे-कक्ष बंद

तकनीशियन नहीं होने से एक्सरे-कक्ष बंद

सोहना के नागरिक अस्पताल में पिछले एक वर्ष से टेक्निशीयन न होने से एक्सरे-कक्ष को ताला जड़ा है। जिसके कारण यहा आने वाले रोगियों को गुरूग्राम के लिए रेफर कर दिया जाता है। सोहना नागरिक अस्पताल में आने...

तकनीशियन नहीं होने से एक्सरे-कक्ष बंद
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 09 Jul 2018 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। हमारे संवाददाता

सोहना के नागरिक अस्पताल में पिछले एक वर्ष से तकनीशियन नहीं होने से एक्सरे कक्ष को ताला जड़ा है। एक्सरे कक्ष बंद होने से यहां आने वाले रोगियों को गुरुग्राम रेफर कर दिया जाता है।

सोहना नागरिक अस्पताल में हड्डी के रोगी पिछले एक वर्ष से परेशान हैं।

मरीज राजेश देवी ने बताया कि दो दिन पहले रसोई में बर्तन से नाक पर चोट लग गई थी। उसे शक है कि उसके नाक की हड्डी टूट गई है। डाक्टर ने उसे एक्सरे कराने के लिए गुरुग्राम के लिए लिखा है। वह मजदूरी करके अपने

परिवार का पालन पोषण कर रही है। वह गुरुग्राम नहीं जा सकती है। बनवारी का कहना है कि बाजार में एक्सरे करने के लिए सरकारी कीमत से दो या तीन

गुना पैसा वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि आम व गरीब मजदूर व्यक्ति मार्केट में एक्सरे करवाकर अपनी जेब कटवाने के लिए मजबूर हो रहा है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ.नवल किशोर ने बताया कि उच्चाधिकारियों से एक्सरे विशेषज्ञ दिए जाने की मांगें कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें