ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामजिला अस्पताल के डॉक्टरों को हुआ स्वाइन फ्लू

जिला अस्पताल के डॉक्टरों को हुआ स्वाइन फ्लू

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता जिला नागरिक अस्पताल के दो डॉक्टर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। दोनों महिला डॉक्टर इंटर्न के तौर पर कार्य कर रही हैं। पीड़ित डॉक्टरों को छुट्टी दे दी गई है। उन्हें...

जिला अस्पताल के डॉक्टरों को हुआ स्वाइन फ्लू
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 31 Aug 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता जिला नागरिक अस्पताल के दो डॉक्टर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। दोनों महिला डॉक्टर इंटर्न के तौर पर कार्य कर रही हैं। पीड़ित डॉक्टरों को छुट्टी दे दी गई है। उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। साइबर सिटी में स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से फैल रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर्न के तौर पर कार्य कर रही एक डॉक्टर में मंगलवार को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। ठीक इसी तरह 15 दिन पहले दूसरी इंटर्न डॉक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई थी। निजी अस्पताल से कराई गई जांच में पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। संदिग्धों की संख्या हुई 60 जिले में स्वाइन फ्लू के संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक 60 संदिग्ध मामले आ चुके हैं। इसके अलावा निजी अस्पातलों में चार मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में तेजी से स्वाइन फ्लू का वायरस फैल रहा है। डॉक्टरों की नहीं हुई वैक्सीनेशन नागरिक अस्पातल के डॉक्टरों को बीमारी से बचाने के लिए अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुई है। डॉक्टरों ने वैक्सीनेशन कराने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया है वर्जन-- डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि निजी अस्पताल में हुई है। इसके बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है। डॉक्टरों के वैक्सिनेशन के लिए पीएमओ को अवगत कराया गया है। -डॉ. मनीष राठी, एमएस (जिला नागरिक अस्पताल)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें