ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामपोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण की शुरुआत

पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण की शुरुआत

मिलेनियम सिटी में पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी से शुरू होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने की शुरुआत हो गई है। इसके तहत गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर 800 सुपरवाइजर और वैक्सीनेटर को...

पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण की शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 18 Jan 2018 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

मिलेनियम सिटी में पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी से शुरू होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने की शुरुआत हो गई है। इसके तहत गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर 800 सुपरवाइजर और वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया गया। 27 जनवरी तक साढ़े पांच हजार वैक्सीनेटर और 270 सुपरवाइजर को प्रशिक्षित किया जाएगा। शहरी नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद तीन दिवसीय अभियान से 3.43 लाख बच्चों को पोलियो की दवा दी जाएगी। दूसरी तरफ प्रदेशस्तरीय एमआर वैक्सीन प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है। चंड़ीगढ़ में 16 से 18 जनवरी तक एमआर वैक्सीन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया कि किस तरह से 9 माह से 15 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन करना है। ताकि उन्हें खतरों से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रशिक्षण में शामिल डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अप्रैल से मई के बीच अभियान चलाया जाएगा। शिक्षा, पंचायती राज समेत दूसरे विभागों की मदद से जिले में करीब 7 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें