ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनालों की सफाई का काम शुरू

नालों की सफाई का काम शुरू

गुरुग्राम। नगर निगम ने धनवापुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक नाले की सफाई का काम गुरुवार को शुरू कर दिया। न्यू कॉलोनी, सेक्टर -सात, सेक्टर-चार और लक्ष्मण विहार होते हुए नाले की सफाई करवाई जा रही है। ...

नालों की सफाई का काम शुरू
Center,DelhiThu, 01 Jun 2017 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। नगर निगम ने धनवापुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक नाले की सफाई का काम गुरुवार को शुरू कर दिया। न्यू कॉलोनी, सेक्टर -सात, सेक्टर-चार और लक्ष्मण विहार होते हुए नाले की सफाई करवाई जा रही है। नाले की सफाई से पुराने गुरुग्राम में हर वर्ष होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी। अभी तक इस नाले की सफाई का काम ठीक से नहीं होने की वजह से हर साल शहरवासियों को जलभराव से जूझना पड़ता है। नाले की सफाई के लिए पिछले दिनों निवर्तमान पार्षद मंगतराम बागड़ी ने भी मांग उठाई थी। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता भोपाल सिंह के मुताबिक इस नाले को बने काफी समय बीत गया। लेकिन एक बार भी ठीक से इसकी सफाई नहीं हुई है। ऐसे में नाले के नीचे आधा फुट तक गाद बैठी है। इस नाले की सफाई से न्यू कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, ज्योति पार्क, मदनपुरी, जैकमपुरा, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार सहित लक्ष्मण विहार आदि इलाकों को जलभराव से राहत मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें