ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसोहना-तावडू को मिलाकर नया जिला बनेगा: राव इंद्रजीत

सोहना-तावडू को मिलाकर नया जिला बनेगा: राव इंद्रजीत

सोहना को तावडू मिलकार जल्द ही नया जिला बनाया जाएगा। केन्द्र सरकार ने तीन साल में जनहित के कार्य करते हुए देश के विकास को गति प्रदान की है। गुरुवार को गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव...

सोहना-तावडू को मिलाकर नया जिला बनेगा: राव इंद्रजीत
Center,DelhiThu, 01 Jun 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना को तावडू मिलकार जल्द ही नया जिला बनाया जाएगा। केन्द्र सरकार ने तीन साल में जनहित के कार्य करते हुए देश के विकास को गति प्रदान की है। गुरुवार को गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने सोहना में ये बातें कहीं। पंजाबी धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कि सोहना को जल्द ही तावडू को मिलकार राज्य का नया जिला बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि तावडू खंड के ग्रामीण व शहरी लोग नूंह जिले से वापस गुरुग्राम जिले में शामिल करने की मांग करते रहे है। जल्द ही तावडू को जिला नूंह से बाहर कर दिया जाएगा। गुरुग्राम लोक सभा सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने केन्द्र सरकार की तीन वर्ष बीतने पर लिए गए फैसलों को एक-एक करके मंच के माध्यम से गिनाया। राव इन्द्रजीत ने नोटबंदी को केन्द्र सरकार का काला धन जोड़ने वालों के लिए नुकसान तो आम जनता के लिए फायदेमंद करार दिया है। उन्होने कहा कि अभी भी देश में काला धन को दबाया हुआ है। लेकिन दो वर्ष और काले धन को निकालने में लग जाएंगे। लेकिन नोटबंदी के बाद से बैंक मालामाल हो गए है। आम व्यक्ति से लेकर किसान, उद्योग संचालक और कंपनी मालिकों को इसका लाभ मिलेगा। ओबीसी कोटे पर राव इन्द्रजीत से ने किसी जाती समूह का नाम लिए बैगर कहा कि ओबीसी कोटा को केन्द्र सरकार जल्द ही लाभकारी बनाएंगी। केन्द्र सरकार की वन रैंक, वन पेंशन को लागू करना देश के प्रहरियों के लिए फायदेमंद बताया। उन्होने बताया कि वन रैंक, वन पेंशन जारी की गई पहली किस्त में केन्द्र सरकार द्वारा 8 सौ 50 हजार करोड़ जारी करना बताया। जो हर वर्ष जारी रहेगी। विधायक के न पहुंचने भड़के मंत्री स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर के नहीं पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि वह प्रचार-प्रसार में न आ सके तो आप अपने आप ही समझ जाना। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी सहित एसडीएम सतीश यादव, तहसीलदार विजय यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। सांसद राव इन्द्रजीत ने कहा कि उन्होने हमेशा एक सच्चे सिपाही की तरफ से क्षेत्रवासियों की सेवा की है। जो समस्याएं क्षेत्र में रही हैं। उन्हे उठाने व कराने का काम किया है। उसके अलावा इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं करा सकता है। सांसद ने दावे से कहा कि 2019 में उन्हे क्षेत्र से हराने वाला कोई नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें