Sohna Police Arrest Two Criminals with Illegal Weapons and Sticks अवैध हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSohna Police Arrest Two Criminals with Illegal Weapons and Sticks

अवैध हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार

सोहना पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियार, लोहे की सरियां और बैटी के साथ गिरफ्तार किया है। ये बदमाश रात में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान तालीम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 11 March 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
अवैध हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार

सोहना, संवाददाता। अपराध शाखा सोहना पांच पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियार, सरिया और बैटी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया है। सोमवार का गश्त कर रही सोहना अपराध शाखा पांच पुलिस की टीम ने शहर के वार्ड-13 से जाने वाला पुराना अलवर मार्ग के बीच में दो बदमाश अवैध हथियार व लोहे की सरियां लेकर खड़े हुए थे। जिनका इरादा रात के अंधेरे में किसी भी वाहन चालक, मालिक या राहगिर के साथ अपराधिक वारदात को अंजाम देना था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पास से अवैध हथियार को जिंदा कारतूश समेत और एक लोहे की सरियां व बैटी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान तालीम निवासी सहसन व सोहेल निवासी झोपड़ी थाना झुरेहड़ा जिला डीग राजस्थान निवासी के रुप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ शहर थाना सोहना में मामला दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।