ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामरसोई में दस फुट लंबा अजगर मिला

रसोई में दस फुट लंबा अजगर मिला

डीएलएफ फेज-5 में स्थित एक सोसायटी में बने फ्लैट की रसोई से दस फुट लंबा अजगर रेस्कयू किया गया है। रेस्कयू करने के बाद अजगर को अरावली की पहाड़ियों में छोड़ दिया...

रसोई में दस फुट लंबा अजगर मिला
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 10 Sep 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएलएफ फेज-5 में स्थित एक सोसायटी में बने फ्लैट की रसोई से दस फुट लंबा अजगर मिला है। वन्य जीव विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर अरावली की पहाड़ियों में छोड़ दिया है।

वन्य जीव संरक्षक अनिल गंडास ने बताया कि उनको रविवार रात ग्यारह बजे सूचना मिली थी कि डीएलएफ फेज-5 स्थित एक सोसायटी में ईडब्ल्यूएस की तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर सी-2/2193 की रसोई में अजगर है। सूचना के करीब एक घंटे बाद पे मौके पर पहुंचे। यहां उनकी टीम ने रसोई से दस फुट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया। बताया कि अजगर 11 किलोग्राम वजन का था। उनका अनुमान है कि अजगर फ्लैट में बालकनी या फिर सीढ़ियों के रास्ते आया होगा। अजगर को रेस्क्यू करने में आधे घंटे का समय लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें