सोहना स्कूल में जलभराव से 1500 छात्रों की खतरे में सेहत
सोहना के राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जलभराव की समस्या से 1500 छात्रों का स्वास्थ्य खतरे में है। पिछले 2 महीनों से जमा बारिश का पानी मच्छरों और मक्खियों को बढ़ावा दे रहा है, जिससे...

सोहना,संवाददाता। शहर के राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जलभराव की गंभीर समस्या के कारण लगभग 1500 छात्रों का स्वास्थ्य खतरे में है। स्कूल परिसर में पिछले दो महीनों से जमा बारिश का पानी बीमारी फैलने का कारण बन रहा है। स्कूल परिसर में पानी जमा होने से मक्खियों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे छात्रों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा है। प्रधानाचार्य राजबाला के अनुसार यह समस्या पिछले 8 सालों से बनी हुई है और नगरपरिषद प्रशासन द्वारा मिट्टी भरकर इस झील जैसे क्षेत्र को खत्म करने की योजना पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।
स्कूल प्रशासन ने छात्रों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने और जमा पानी में कुछ भी न फैंकने की सलाह दी है। प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने नगरपरिषद को इस समस्या के बारे में कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद छात्रों के स्वास्थ्य को अनदेखा कर रही है। स्कूल परिसर की इस दयनीय स्थिति के कारण छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




