ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसदर बाजार को व्यवस्थित, सुरक्षित बनाने में मांगा सहयोग

सदर बाजार को व्यवस्थित, सुरक्षित बनाने में मांगा सहयोग

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। सदर बाजार को जाम फ्री करने का ट्रायल टालने के बाइ अब नगर निगम ने लोगों से सहयोग मांगा है। जिससे सदर बाजार को...

सदर बाजार को व्यवस्थित, सुरक्षित बनाने में मांगा सहयोग
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 27 Feb 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। सदर बाजार को जाम फ्री करने का ट्रायल टालने के बाइ अब नगर निगम ने लोगों से सहयोग मांगा है। जिससे सदर बाजार को व्यवस्थित, सुरक्षित, स्वच्छ, सुंदर बनाया जा सके। बाजार में आने वाले ग्राहकों की संख्या और अधिक बढ़े तथा व्यापारियों को उनके व्यापार में भी अधिक फायदा हो। निगम अधिकारियों ने कहा कि सदर बाजार में एक मजबूत यातायात और पार्किंग प्रबंधन योजना शामिल है, जो सभी दुकानदारों के साथ बाजार में आने वाले ग्राहकों के हितों पर आधारित है। यह सार्वजनिक सुविधा दुकान मालिकों बाजार में व्यापार को लाभांवित करेगी। पार्किंग स्थानों से आवागमन के लिए आराम से बाजार तक पहुंचने के लिए प्रदान किए गए मध्यस्थ कनेक्शन के साथ बाजार की पूर्ण सुनिश्चित की जाएगी। इससे बाजार के परिसर में एक स्वस्थ वातावरण बनेगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यह महत्वपूर्ण और सबसे संभव समाधान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें