ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसेक्टर एलईडी लाइट से जगमगाएंगे

सेक्टर एलईडी लाइट से जगमगाएंगे

कई सेक्टर में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली क्षमता बढ़ाई जाएगी

सेक्टर एलईडी लाइट से जगमगाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 20 Dec 2017 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कई सेक्टर में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली क्षमता बढ़ाई जाएगी

सवा चार करोड़ रुपये खर्च होंगे, मार्च में काम शुरू होगा

स्मार्ट सिटी में हुडा ने अपने सेक्टरों को जगमगाने की योजना बनाई है। इसके तहत शहर के कुछ सेक्टरों में नए बिजली खंभे लगाकर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी, जबकि कुछ में सोडियम लाइट के स्थान पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। इसी तरह कई सेक्टरों में बिजली क्षमता मजबूत करने का मसौदा तैयार किया गया है। इस व्यवस्था पर सवा चार करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे।

विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस योजना से जहां शहर की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे, वहीं एलईडी के इस्तेमाल से हुडा को प्रति महीने औसन 15 से 20 लाख रुपये के बिजली बिलों की बचत हो सकेगी। हुडा एक्सईएन (बिजली विभाग) अश्वनी गौड़ ने हिन्दुस्तान को बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत अक्षय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया था। इसमें एलईडी का इस्तेमाल करते हुए बिजली बचत करने की दिशा में तेजी से कदम उठाने को कहा गया था।

सर्वे के आधार पर योजना बनाई

विभाग के मुख्य अभियंता ने इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में हुडा के विभिन्न सेक्टरों को बिजली से जगमगाने, बिजली बचत करने व बिजली की क्षमता मजबूत करने के निर्देश दिए। इसे लेकर एक्सईएन अश्वनी गौड़ के नेतृत्व में हुडा सेक्टरों का सर्वे किया। इसके तहत बिजली खंभे लगाने, सोडियम लाइट बदलने व एलईडी युक्त लाइट लगाए जाने का मसौदा तैयार किया गया। इसके अलावा कई सेक्टरों में बिजली क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के एस्टीमेट तैयार किए गए। हुडा के बिजली विभाग के एसई अरुण धनखड़ की ओर से इन सभी एस्टीमेट की तकनीकी तौर पर रेट आदि की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। हुडा प्रशासक की मंजूरी के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।

ग्रेटर फरीदाबाद का भी मसौदा तैयार होगा

एक्सईएन अश्वनी गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए उनके विभाग ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहा तो नए वर्ष के मार्च में इस योजना पर काम शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद ग्रेटर फरीदाबाद समेत अन्य सेक्टरों के आन्तरिक भाग में भी इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा।

अनुमानित लागत : लगभग 58 लाख

सेक्टर-61-62, सेक्टर-62-63, सेक्टर-62-65 डिवाइडिंग रोड पर बदले जाएंगे पुराने खंभे

113 नए बिजली खंभे लगेंगे

224 एलईडी लाइट लगेंगी

---

अनुमानित लागत : लगभग 41 लाख

सेक्टर-2-64, सेक्टर-63-64, सेक्टर-64-65 डिवाइडिंग रोड पर लगाए जाएंगे नए बिजली खंभे

158 एलईडी लाइट लगाई जाएंगी

---

अनुमानित लागत : लगभग 94 लाख

सूरजकुंड रोड

बिजली खंभों से सोडियम लाइट हटाकर लगाई जाएंगी एलईडी

685 एलईडी लाइट लगाई जाएंगी

अनुमानित लागत : लगभग 42 लाख

सेक्टर-2 की क्षमता बढाई जाएगी

200 केवीए के छह ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

180 सीएफएल बदली जाएंगी

अनुमानित लागत : लगभग एक करोड़ 43 लाख

सेक्टर-65 की क्षमता बढ़ाई जाएगी

28 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

अनुमानित लागत : लगभग 36 लाख

हथीन मंडी टाउनशिप में चार ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी

-------

हुडा के अधीन आने वाले सेक्टर

सेक्टर-2, सेक्टर-20 ए, सेक्टर-20 बी, सेक्टर-45, सेक्टर-56, सेक्टर-62, सेक्टर-64, सेक्टर-65 के अलावा सेक्टर-61 ट्रांसपोर्ट नगर

------------------

30 से 35 लाख औसतन बिजली का बिल है हुडा का प्रति माह

15 से 18 लाख प्रतिमाह औसतन बिजली की बचत होगी एलईडी से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें