ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्राममिलेनियम सिटी में सीरो सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू

मिलेनियम सिटी में सीरो सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू

मिलेनियम सिटी में सोमवार से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया। सर्वे दो दिन तक चलेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों मे...

मिलेनियम सिटी में सोमवार से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया। सर्वे दो दिन तक चलेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों मे...
1/ 2मिलेनियम सिटी में सोमवार से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया। सर्वे दो दिन तक चलेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों मे...
मिलेनियम सिटी में सोमवार से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया। सर्वे दो दिन तक चलेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों मे...
2/ 2मिलेनियम सिटी में सोमवार से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया। सर्वे दो दिन तक चलेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों मे...
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 19 Oct 2020 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में सोमवार से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया। सर्वे दो दिन तक चलेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों मे जाकर लोगों के नमूने एकत्रित किए। पहले दिन ही टीम ने 630 नमूने इकट्ठे कर लिए। इन नमूनों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि कितने लोगों में संक्रमण से लड़ने के एंटीबॉडी विकसित हुए हैं। इसके आधार पर संक्रमण के असर का आंकलन किया जा सकेगा। दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग जिले भर से 720 नमूने जांच के लिए इकट्ठे करेगा। इसके लिए प्रशिक्षित स्टाफ की सर्वे में ड्यूटी लगाई गई है।

सर्वेक्षण ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 16 क्लस्टरों में किया जाना है। शहरी क्षेत्र में चार और ग्रामीण क्षेत्र में 12 क्लस्टर बनाए गए हैं। हर क्लस्टर को आगे चार भागों में बांटा गया है। शहरी क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में 22 घरों से 288 नमूने और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में 11 घरों से 432 नमूने एकत्रित किए जाने हैं। नमूने इन इलाकों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस सर्वे से पता लगाया जाएगा कि इन क्षेत्रों में कितनी फीसदी आबादी ऐसी है जिन्हें कोरोना होकर ठीक भी हो गया, लेकिन प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने के चलते उन्हें पता नहीं चला।

दूसरे चरण में इन इलाकों में सर्वे

दूसरे चरण में ये सर्वे शहरी क्षेत्र में फाजिलपुर, खांडसा, नहारपुर रूपा और राजेंद्रा पार्क में सर्वे किया जा रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे गांव चंदू, रिठौज ढाणी, रिठौज, गुड़गांव गांव, डूंडाहेड़ा, चौमा गांव, गढ़ी हरसरू, बुढेड़ा, भोंडसी, कासन, मानेसर और नैनवाल में किया जा रहा है।

प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल

सर्वेक्षण के लिए निर्धारित इलाकों को विभाग ने संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के आधीन जोड़ दिया है। सर्वे को पूरा करने के लिए 16 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें एक संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र या सब सेंटर का मेडिकल अधिकारी, एक एएनएम और एक लैब तकनीशियन शामिल है। इसके अलावा इनके ऊपर मॉनिटरिंग के लिए भी वरिष्ठ डॉक्टरों व उप-सिविल सर्जनों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

एप आधारित है पूरा सर्वे

अधिकारियों ने बताया कि सर्वे में तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सर्वेक्षण पूरी तरह एप आधारित है। मौके पर ही जिन भी व्यक्ति का नमूना लिया जाएगा, उसमा नाम, पता, उम्र, नमूना लेने का समय, दिन आदि ये सब जानकारी एप के जरिए उसी समय सीरो सर्वे के लिए तैयार की गई एप पर अपलोड कर नमूना देने वाले का पंजीकरण कर दिया जाएगा। पंजीकरण का मैसेज व्यक्ति के मोबाइल पर भी आएगा।

पहले सर्वे में 10.8 फीसदी लोगों में मिले थे एंटीबॉडीज

पहले चरण के सीरो सर्वे के दौरान जिले से करीब 850 लोगों के नमूने लिए गए थे। सर्वे की आई जांच रिपोर्ट में इन नमूनों में से 10.8 फीसदी में एंटीबॉडी पाए गए थे। ये वो लोग थे जिन्हें कोरोना हुआ था, लेकिन लक्षण न उबरने के कारण उन्हें पता नहीं चला और वह अपने आप ही ठीक हो एग। इनमें से शहरी आंचल में रहने वाले लोगों के लिए नमूनों में से 18.5 फीसदी और ग्रामीण आंचलन में रहने वाले 5.7 फीसदी लोगों में संक्रमण से लड़ने की एंटीबॉडीज पाई गई थी। शहरी क्षेत्र से 350 और ग्रामीण क्षेत्र से 500 नमूने एकत्रित किए गए थे। पहले चरण में शहरी क्षेत्र में बसई एंक्लवे, खांडसा, पटेल नगर और तिगरा पीएचसी के आधीन आने वाले इलाकों से व ग्रामीण क्षेत्रों में दौलताबाद, बादशाहपुर, पटौदी और भोड़ाकलां पीएचसी के आधीन आने वालो इलाकों में ये सर्वे किया गया था।

सीरो सर्वे का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया। टीमों ने निर्धारित इलाकों में जाकर नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। सर्वे मंगलवार को भी जारी रहेगा। इसके लिए शहर में चार और ग्रामीण में 12 क्लस्टर बनाए गए हैं।

-डॉ. वीरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें