ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामरेयान दूसरी कॉपी:

रेयान दूसरी कॉपी:

गुरुग्राम। रोहतक स्थित एफएसएल की टीम ने गुरुग्राम पुलिस की फॉरेसिंक टीम के साथ बुधवार को बाथरूम में कई घंटे बिताए। टीम के सदस्यों ने बाथरूम के बरामदे से लेकर उस बाथरूम का बारीकी से अध्ययन किया और कुछ...

रेयान दूसरी कॉपी:
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 13 Sep 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। रोहतक स्थित एफएसएल की टीम ने गुरुग्राम पुलिस की फॉरेसिंक टीम के साथ बुधवार को बाथरूम में कई घंटे बिताए। टीम के सदस्यों ने बाथरूम के बरामदे से लेकर उस बाथरूम का बारीकी से अध्ययन किया और कुछ चीजें इकट्ठा की। टीम ने कंपास, इंचीटेप और स्केल से बाथरूम के अंदर बने धब्बों की नापतौल भी की। विशेषज्ञों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि अगर आरोपी ने प्रद्युम्न की यहां पर हत्या की तो खून कैसे बिखराना चाहिए था? टीम के एक सदस्य ने वीडियोग्राफी की। गौरतलब हो कि गुरुग्राम पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने इस हत्याकांड की तह तक जाने की बात कही है। वह कह चुके हैं कि घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों का परीक्षण होगा। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम पुलिस 16 सिंतबर को चार्जशीट दाखिल करेगी। सुरक्षा को लिखा पत्र: गुरुग्राम पुलिस ने कंडक्टर अशोक की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। इसमें पुलिस ने कंडक्टर को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। गौरतलब हो कि कंडक्टर अशोक को 18 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभी तक अशोक ही प्रद्युम्न हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ हत्या के साथ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज है। रेयान प्रबंधन के अधिकारियों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (जे जे एक्ट) में कार्रवाई हो रही है। पांचवें दिन: कब क्या हुआ? -10:30 बजे सुबह सीबीएसई की चार सदस्यीय टीम स्कूल पहुंची -11:40 बजे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान प्रद्युम्न के घर पहुंचे -12:05 बजे रोहतक से एफएसएल की टीम रेयान स्कूल पहुंची -12:20 बजे पुलिस की पूछताछ के बाद स्कूल से बाहर निकले गार्ड -12:35 बजे सीबीएसई की टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई -3:10 बजे एफएसएल टीम तमाम सबूत इकट्ठा करने के बाद निकली -3:25 बजे सोहना कोर्ट में रेयान प्रबंधन के अधिकारियों की पेशी -4:00 बजे सोहना कोर्ट ने फ्रांसिस की रिमांड बढ़ाई,जेयस को जेल भेजा -4:30 बजे पुलिस ने स्कूल स्टॉफ से पूछताछ की, सुपरवाइर के बयान दर्ज हुए -7:00 बजे पुलिस संदीप खिरवार ने एसआईटीम के साथ मीटिंग की

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें