Rewari Crime Two Youths Attack Women in Home Police Investigation Initiated लिंक भेजकर युवक के खाते से बदमाशों ने ट्रांसफर किये 2.90 लाख रुपये, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsRewari Crime Two Youths Attack Women in Home Police Investigation Initiated

लिंक भेजकर युवक के खाते से बदमाशों ने ट्रांसफर किये 2.90 लाख रुपये

रेवाड़ी,संवाददाता। शातिर बदमाशों ने लिंक भेजकर एक युवक के के्रडिट कार्ड से 2.90 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर डाली।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 29 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on
लिंक भेजकर युवक के खाते से बदमाशों ने ट्रांसफर किये 2.90 लाख रुपये

रेवाड़ी,संवाददाता। गांव जीतपुरा में घर में घुसकर दो युवकों ने जेठानी व देवरानी पर हमला कर दिया और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में गांव जीतपुरा की मिंटू ने कहा कि 19 दिसम्बर को जब वह और उसकी देवरानी घर पर बैठकर बात कर रहे थे तो गांव के ही दो युवक के उनके घर में घुसे और उसके पति रणबीर सिंह के बारे में पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि वे तो अभी बाहर है तो दोनों युवक गाली-गलौच करते हुए उनके घर में घुस आए और विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की। मिंटू का आरोप है कि एक आरोपी के पास हथियार भी था। शोर मचाने पर वे उसके पति व देवर को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई भागते समय घर में छुटे आरोपियों के जूते व बैग को बरामद कर लिया। मिंटू का आरोप है कि जब संबंधित चौकी मीरपुर ने कोई कार्यवाई नहीं की तो एसपी को शिकायत देनी पड़ी। एसपी से शिकायत प्राप्त होने के बाद मीरपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शातिर बदमाशों ने महिला के खाते से निकाले 81 हजार रुपये

रेवाड़ी,संवाददाता। शातिर बदमाशों ने एक महिला को झांसे लेकर उसके खाते से 81 हजार रुपये निकाल लिये। नाहड़ चौकी पुलिस को दी शिकायत में नेहरूगढ़ की एक महिला ने बताया कि 23 दिसम्बर को उसके पास किसी अंजान नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने कहा कि उसके पति ने लोन लिया हुआ है। लोन की किश्त भरने के लिए उसने 4 हजार रुपये मांगे है। इसलिये वह आपके फोन-पे में 4 हजार रुपये भेज रहा है। चैक करके बताना कि आया या नहीं। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि उसने गलती से 4 की बजाये 40 हजार रुपये डाल दिया है। इसलिये 36 हजार रुपये वापिस डाल दो। जब उसने 36 हजार रुपये वापिस भेजना चाहा तो ट्रांसफर नहीं हुआ। लेकिन उसके खाते से 4 बार की ट्रांजेक्शन में 81 हजार रुपये उसके खाते से निकल गए। तत्पश्चात उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार मां-पुत्र घायल, केस दर्ज

रेवाड़ी,संवाददाता। गांव फिदेड़ी के पास रोडवेज बस की टक्कर से कार में सवार मां-पुत्र घायल हो गए। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी की अनाज मंडी के पार्थ बंसल ने बताया कि 26 दिसम्बर को वह अपनी मां सीमा बंसल के साथ कार में सवार होकर रेवाड़ी से भिवाड़ी की ओर निकला था। जब वे फिदेड़ी के पास पहुंचे तो पीछ से तेज रफ्तार में आई रोडवेज बस ने उनकी कार को कट मार दी। जिससे कार का कुछ हिस्सा बस में अटक गया। इस हादसे में उसे व उसकी मां को चोटें आई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल के बाद बीती शाम को आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।