Residents Demand Repair of Street Lights in Gurugram s Sector 109 Amid Safety Concerns स्ट्रीट लाइट खराब होने से आपराधिक वारदात का डर, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsResidents Demand Repair of Street Lights in Gurugram s Sector 109 Amid Safety Concerns

स्ट्रीट लाइट खराब होने से आपराधिक वारदात का डर

गुरुग्राम के सेक्टर-109 में एक किलोमीटर लंबे राजस्व रास्ते पर स्ट्रीट लाइट बंद है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर बना हुआ है। नगर निगम को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 25 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
स्ट्रीट लाइट खराब होने से आपराधिक वारदात का डर

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-109 में रहेजा अथर्वा और ब्रिस्क लुंबनी सोसाइटी के सामने से निकल रहे करीब एक किलोमीटर लंबे राजस्व रास्ते पर स्ट्रीट लाइट बंद है। स्थानीय निवासियों की तरफ से इस सिलसिले में नगर निगम में पिछले एक सप्ताह से शिकायत की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सूरज ढलने के बाद यह रास्ता अंधेरे में डूब जाता है। इससे आपराधिक वारदात होने का डर बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाए।

रहेजा अथर्वा आरडब्ल्यूए के प्रधान अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी और ब्रिस्क लुंबनी सोसाइटी में करीब एक हजार परिवार रहते हैं। शाम ढलने के बाद राजस्व रास्ता अंधेरे में डूब जाता है। सोसाइटी से बाहर निकलने का यह एक मात्र रास्ता है। इस वजह से रात के समय आपराधिक वारदात होने का डर बना रहता है। अब कोहरा पड़ना शुरू हो गया, जिससे सड़क हादसा होने का डर भी रहेगा। नगर निगम को इस सिलसिले में कई बार शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इस सोसाइटी के अनिल गुप्ता ने बताया कि इस रास्ते की सुध नगर निगम की तरफ से नहीं ली जा रही है। स्ट्रीट लाइट खराब होने के साथ-साथ इस रास्ते की साफ-सफाई नहीं की जा रही है। रास्ते के दोनों तरफ मिट्टी और गंदगी पड़ी हुई है। नगर निगम की तरफ से स्वच्छता के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन गंभीरता से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। स्ट्रीट लाइट को अतिशीघ्र दुरुस्त करवाया जाएगा। रास्ते की सफाई करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।