Republic Day Honors 46 Exemplary Officials and Employees in Gurugram जिले के विभिन्न विभागों से 46 कर्मी सम्मानित हुए, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsRepublic Day Honors 46 Exemplary Officials and Employees in Gurugram

जिले के विभिन्न विभागों से 46 कर्मी सम्मानित हुए

गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस पर 46 कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका से कक्षा 5 तक के छात्रों ने जिला स्तर पर प्रथम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 26 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
जिले के विभिन्न विभागों से 46 कर्मी सम्मानित हुए

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी कार्यालयो में और बेहतर कार्य करने वाले 46 कर्मियों से लेकर अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसमें निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को निपुण रिपोर्ट्स वीडियो का जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें सरहौल के राजकीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनय, अंशु,पूनम, सविता, सुखराली से तनिष्क, रितिका, रविंद्र सिंह, मनीषा, नीतू कुमारी और डीईईओ मनिराम और मनोज कुमार को पुरस्कृत किया गया। वहीं सबसे कम उम्र का संतूर वादक का पुरस्कार छठवीं कक्षा का नैरंजन राधिका, सामाजिक कार्यकर्ता का भूपेंद्र यादव, वन्यजीव संरक्षण के लिए अनिल गंडास को मिला है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के दस्ता नोडल का सुरेंद्र, ईमानदार व अनुशासित प्रिंसिपल का जोनियावास के जीएसएसएस प्रिंसिपल राजकुमार, बीईओ सुदेश कुमार, मेहनती शिक्षक सरोज बाला, ऊर्चावान शिक्षक का पूनम और अचर्ना को मिला है। इसी तरि सब डिवीजन ऑफिस से शमशेर सिंह, क्लर्क सुनील, उमेश, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से प्रवीण कुमार, लक्ष्मण दास, कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोहना के क्लर्क नवीन कुमार, डीपीआरओ कार्यालय से टेक्निकल असिस्टेंट साउंड रामरूप, असिस्टेंट सहायक इंफॉरमेशन पब्लिक अफसर अभिषेक कौशिक और ड्राइवर प्रवीण कुमार, चुनाव कार्यालय से पीटीआई चरण सिंह, वेलफेयर सेंटर से सीमा और सत्यवीर को मिला है।

सेक्टर-14 महिला कॉलेज से सूरज प्रकाश, अजीत पाल सैनी, जिला खेल अधिकारी कार्यालय से रेणुका और रणवीर सिंह सैनी को, सेक्टर-52 महिला कॉलेज से सहायक प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह और मुकेश कुमार, गुरुग्राम विश्वविद्यालय से चपरासी हर्ष, सुपरवाइजर मनोज, आबकारी एवं कराधन विभाग से ईटीओ सतीश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कार्यालय जयंत शर्मा, विकास पंचाल, प्रवीण कुमार, जिला विकास एवं पंचायत कार्यालय से अमन कुमार, विजयपाल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक मंडल कार्यालय से मणिपाल, कोमल रानी, जिला राज परिवहन कार्यालय से संदीप कुमार, सुनील कुमार, सब डिवीजन ऑफिस पटौदी से रजनीश सहरावत और विपिन कुमार, बादशाहपुर से प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गुड़गांव दफ्तर से अमन सैनी तथा जिला आयुक्त कार्यालय गुरुग्राम से सूरज कटारिया को पुरस्कार मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें