दमदमा झील में पर्यटक नौकायान का लुत्फ उठा सकेंगे
इस साल भारी बारिश ने दमदमा झील में 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। झील पूरी तरह से भर गई है, जिससे स्थानीय लोगों और कारोबारियों में खुशी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इससे भूजल स्तर में सुधार होगा और...

सोहना,संवाददाता। इस साल हुई भारी बारिश ने सोहना के पास स्थित दमदमा झील में 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। झील में इतना पानी आ गया है कि यह पूरी तरह से भर गई है। जिससे स्थानीय लोगों, पर्यटकों और कारोबारियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र खटाना ने बताया कि 2010 के बाद पहली बार झील के सभी चारों कोने पानी से लबालब हो गए हैं। झील किनारे बने कई रिसॉर्ट्स तक भी पानी पहुंच गया है। 55 वर्षीय सतबीर ने 1991 की यादें ताजा कीं, जब भारी बारिश के कारण झील टूटने की कगार पर आ गई थी और नाला बनाकर पानी बाहर निकालना पड़ा था।
ग्रामीणों और रिसॉर्ट मालिकों का मानना है कि अगर मौसम विभाग की पांच सितंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो इस बार झील साल भर पानी से भरी रहेगी। इससे पर्यटकों को नौका विहार का भरपूर आनंद मिलेगा और स्थानीय कारोबारियों का व्यवसाय भी पूरे साल अच्छा चलेगा। भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद दमदमा झील के आसपास के 2-3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में गिरते भूजल स्तर से लोग परेशान थे। ग्रामीण वेदप्रकाश के अनुसार दस साल पहले 300 फीट पर पानी मिल जाता था, लेकिन अब 450-500 फीट खोदना पड़ता है। झील में पानी भरने से भूजल स्तर में सुधार होने की उम्मीद जगी है। किसान भी खुश हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि उनके ठप पड़े ट्यूबवेल फिर से चल पाएंगे। पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा दमदमा झील के प्रबंधक सुनील शर्मा ने कहा कि इस बार हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से पूरे साल पर्यटकों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे झील किनारे बने सारस कॉम्प्लेक्स का कारोबार भी खूब फलेगा-फूलेगा। झील का लबालब भरा रहना न केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था और भूजल संरक्षण के लिए भी एक बड़ा वरदान साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




