गुरुग्राम। जिले में 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में तीन लाख 59 हजार 648 बच्चों को पोलियो रोधी दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि 17 जनवरी को बूथ एक्टिविटी के तहत चयनित बूथों पर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी जिसके लिए जिले में एक हजार 266 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार, 18 व 19 जनवरी को डोर टू डोर एक्टिविटी के तहत घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस बार बच्चों को बायोवैलेंट ओरल पोलियो दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछली बार पल्स पोलियो अभियान के तहत केवल हाई रिस्क एरिया में ही बच्चों को पोलियोरोधी दवा दी गई थी, लेकिन इस बार पूरे जिले में बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी, जिसके लिए 119 मोबाइल टीम व 126 ट्रांजिट टीम बनाई गई हैं। बताया कि 27 मार्च 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत देश को पोलियो फ्री देश घोषित किया जा चुका है, लेकिन हमें अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि अभी भी हमारे पड़ोसी देशो जैसे अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान में पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी जिला वासियों से आह्वान किया कि वह सभी अपने बच्चों को पोलियो खुराक समय पर दिलाएं, जिससे इस बीमारी से बचाव किया जा सके।
अगली स्टोरी