ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामघर मिलने में देरी पर ओएसबी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

घर मिलने में देरी पर ओएसबी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओएसबी गोल्फ हाइटस प्रोजेक्ट में घर मिलने में देरी को लेकर खरीदारों ने रविवार को सेक्टर-69 में साइट पर बिल्डर के खिलाफ...

घर मिलने में देरी पर ओएसबी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 22 Oct 2023 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओएसबी गोल्फ हाइटस प्रोजेक्ट में घर मिलने में देरी को लेकर खरीदारों ने रविवार को सेक्टर-69 में साइट पर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया है कि बिल्डर 90 फीसदी तक फ्लैट का पैसा लेकर एक साल से प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य बंद किया है। आशियाना नहीं मिलने से मकान का किराया देना अब भारी पड़ रहा है। वहीं ओसिएन सेवन बिल्डटेक कंपनी के प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव और सीईओ संजीव ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया।
बैंक की ईएमआई अदा कर रहे हैं:

रविवार को 30 से अधिक खरीदार प्रोजेक्ट पर पहुंचकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। खरीदारों के हाथों में पोस्टर बैनर लेकर घर देने की मांग को लेकर आक्रोशित दिखे। खरीदार करण, भोपिंदर, जुबीन, सुमित, विकास, दिनेश, फ़िरोज़, नीरज, विनय आदि ने कहा कि पिछले एक साल से प्रोजेक्ट पर कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। खरीदार बैंक की ईएमआई अदा कर रहे हैं। किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। किराये देने के बाद परिवार का खर्च संभालना पड़ता है। शिकायत करने के बाद न तो बिल्डर सुनता है और न ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारी और हरेरा में सुनवाई होती है।

प्रोजेक्ट पर 10 फीसदी भी कार्य भी नहीं हुआ:

खरीदारों ने कहा कि पिछले दिनों घर देने की मांगा को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक टीएल सत्य प्रकाश के समक्ष रखी थी। इस मामले में हरियाणा भू संपदा विनियामक प्राधिकरण से हस्तक्षेप करने के लिए कहने का भरोसा दिलाया था। लेकिन प्रोजेक्ट का लाइसेंस निलंबित पड़ा है। 90 फीसदी पैसा लेकर बिल्डर प्रोजेक्ट पर 10 फीसदी कार्य तक पूरा नहीं किया है। खरीदारो के साथ धोखाधड़ी की गई है। खरीदारो ने कहा कि किफायती आवासीय योजना के नाम पर भरोसा किया था। हमें नहीं पता था कि ओएसबी जैसे बिल्डर उनके नाम पर भी ठग लेगे। सारा सरकारी तंत्र भी ओएसबी जैसे बिल्डर्स का कुछ नहीं करता है। अब तो बस भगवान भरोसे लग रहा है।

खरीदारों को वर्ष 2022 में घर मिलना था:

सेक्टर-69 में ओएसबी गोल्फ हाइटस प्रोजेक्ट वर्ष 2018 में लांच किया गया था। इसमें 250 खरीदारों ने फ्लैट बुक कराया था। जबकि कुल फ्लैटों की संख्या 750 है। सभी खरीदारों को वर्ष 2022 में घर मिलना था। लेकिन कोविड की वजह से एक साल अतिरिक्त समय दिया। जो वर्ष 2023 तक घर देना था। लेकिन प्रोजेक्ट पर काम देखकर नहीं लगता कि बिल्डर एक साल में भी बनाकर देगा।

खाते का फॉरेंसिक ऑडिट नहीं हुआ:

खरीदारों ने कहा कि बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा खरीदारों को भुगतना पड़ रहा है, अब बिल्डर द्वारा खरीदारों से लिए गए पैसों का खुलासा फॉरेंसिक ऑडिट में होगा। लेकिन बिल्डर के किफायती प्रोजेक्ट देरी को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक ने प्रोजेक्ट के खाते को सीज होने के बाद फॉरेंसिक ऑडिट करने के आदेश दिया है। लेकिन बिल्डर के इस खाते का ऑडिट नहीं हुआ।

ओएसबी बिल्डर के तीन प्रोजेक्ट बंद पड़े:

बिल्डर के तीन प्रोजेक्ट बंद पड़े है। इसमें सेक्टर-109 स्थित एक्सप्रेसवे टावर्स, सेक्टर-69 में गोल्फ हाइट्स और सेक्टर-70 में वेनेटियन प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें तीन हजार खरीदार है। जो बिल्डर को पैसा देकर घर देने की मांग कर रहे है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े