ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन

सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन

फर्रुखनगर। मुशैदपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर रविवार को विरोध...

सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 14 Mar 2022 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखनगर। मुशैदपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। गांव से सिवाड़ी के बीच जर्जर सड़क जिसका निर्माण पटौदी विधायक द्वारा स्वीकृत कराये जाने के बाद शुरू कराए गए कार्य में देखने को मिला। मौके पर ग्रामीणो के आग्रह पर पहुंचे मार्केट कमेटी के जेई व उनकी टीम भी ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर पाए I ग्रामीणो ने जमकर विरोध किया। मार्केट कमेटी द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कंपंनी ने सड़क निर्माण में इतनी खामियां बरती जा रही है कि पत्थर की रोडियों को केवल तारकोल में पॉलिस करके सूखा लगाया जा रहा है। सड़क से मुठठी भरकर के रोड़ी उठाई जा सकती है। निर्माण कार्य में अनिमियता का खेल खेला जा रहा है I उन्होंने बताया कि निर्माण नियमों को ताक पर रखकर सरकार को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है। इससे इलाके के लोगों में रोष है और इसको लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े