Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवPredators Clinch Ganga Premier League Title with 48-Run Victory Over Thunderbolt

प्रीडेटर्स टीम ने थंडरबोल्ट को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती

गुरुग्राम में गंगा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच प्रीडेटर्स और थंडरबोल्ट के बीच खेला गया। प्रीडेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए। थंडरबोल्ट 178 रन ही बना सकी। प्रीडेटर्स ने 48 रनों से जीत हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 23 Oct 2024 12:27 AM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आरबी स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे गंगा प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला सोमवार देर शाम प्रीडेटर्स और थंडरबोल्ट टीम के बीच खेला गया। प्रीडेटर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रीडेटर्स टीम ने 20 ओवर खेलकर केवल 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। टीम की ओर से अभी ने 46 गेंद में 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाएं। वहीं शोभित ने 19 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। थंडरबोल्ट टीम की ओर से गेंदबाज विशाल और विकास को 1-1 विकेट लेकर लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी थंडरबोल्ट की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 178 रन ही बना पाई। टीम की ओर से गज्जू ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली। प्रीडेटर्स टीम के घातक गेंदबाज आशीष ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं बंटी ने भी 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। फाइनल मुकाबले में प्रीडेटर्स टीम ने थंडरबोल्ट को 48 रनों की करारी शिकस्त देका श्रृंखला अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अभी को 85 रनों की पारी और एक विकेट लेने के लिए दिया गया। गंगा रियल्टी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विकास गर्ग ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें