ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामपालिथीन मुक्त होगा नवरात्र मेला, उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ

पालिथीन मुक्त होगा नवरात्र मेला, उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता शारदीय नवरात्र के मौके पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को शीतला माता मंदिर में लग रहे नवरात्र मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर में हवन...

पालिथीन मुक्त होगा नवरात्र मेला, उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 21 Sep 2017 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता शारदीय नवरात्र के मौके पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को शीतला माता मंदिर में लग रहे नवरात्र मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर में हवन पूजन किया और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस बार मेला पूरी तरह से पॉलीथीन मुक्त होगा। श्रद्धालु मंदिर में कागज या जूट की थैलियों में प्रसाद लेकर आएंगे। उपायुक्त ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले में सात से आठ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इन श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर परिसर में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसमें खासतौर पर परिसर को पर्यावरण के अनुकूल रखने के लिए मंदिर में पालिथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर के बाहर बैठे प्रसाद विक्रेताओं को भी आगाह कर दिया गया है कि वह श्रद्धालुओं को पालिथीन की थैलियों के बजाय कागज, जूट या कपड़े के थैलों में ही प्रसाद दें। इस कवायद में फीडबैक फाउंडेशन की टीम भी पूरी मदद कर रही है। पहले ही दिन इस टीम ने प्लास्टिक की थैलियों में प्रसाद लेकर आ रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की थैलियां बदलवाईं। पुस्तकालय का भी निरीक्षण इस मौके पर उपायुक्त ने मंदिर के पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ट को पाठकों की मांग के अनुसार पुस्तकालय में अधिक से अधिक पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा नेता कूलभूषण भारद्वाज भी सपत्निक उपस्थित थे । 15 मिनट पर बसों का संचालन: उपायुक्त के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बस अड्डे, रेलवे स्टेशन एवं हुडा सिटी सेंटर से मंदिर के लिए हर 15 मिनट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे रेल बस या मेट्रो से आने वाले श्रद्धालु इन बसों के माध्यम से सीधे मंदिर पहुंच सकेंगे। वहीं अपने वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के सामने मेला भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मेला परिसर में जनसुविधाओं के भी इंतजाम होंगे। मंदिर के अंदर तथा बाहर 125 से अधिक मोबाइल तथा स्थाई शौचालय लगाए गए हैं। इसी प्रकार मंदिर परिसर में आरओ का शुद्ध एवं ठंडा पेयजल की भी व्यवस्था है। मेला परिसर में 24 घंटे डिस्पेंसरी की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एक एंबुलेंस व एक फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है। नजर में होगा हरेक श्रद्धालु: मेले के दौरान अराजक तत्वों पर नजर रखने एवं किसी अनहोनी को रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे परिसर की 56 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। वहीं 200 पुरुष एवं 50 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें से कुछ अपराध शाखा के जवान भी होंगे, जो सादी वर्दी में भीड़ पर नजर रखेंगे। बाहर से कर सकेंगे दर्शन: माता के दर्शन इस बार राह चलते भी संभव हो सकेगा। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई है। इस स्क्रीन पर मंदिर में हो रहे पूजन को लाइव दिखाया जाएगा। इसी तरह की एक और डिजिटल स्क्रीन व्रह्म सरोवर के पास भी लगेगी। उपायुक्त के मुताबिक मेले का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी होगा। निशुल्क कानूनी सलाह: मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से शुक्रवार से फ्री लीगल एड क्लीनिक शुरू किया जाएगा। यह क्लीनिक भैरव बाबा मंदिर के पास स्थापित किया गया है। इस क्लीनिक में सीजेएम सुरुचि अत्रेजा सिंह एवं उनकी टीम लोगों को निशुल्क कानूनी जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराएगी। इस क्लीनिक का शुभारंभ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एके मित्तल शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें