ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामत्योहारी सीजन में अवैध विज्ञापनों की भरमार

त्योहारी सीजन में अवैध विज्ञापनों की भरमार

गुरुग्राम। नवरात्रों के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शहर में

त्योहारी सीजन में अवैध विज्ञापनों की भरमार
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 30 Sep 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। नवरात्रों के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शहर में अवैध विज्ञापनों की भरमार होने लगी है, लेकिन नगर निगम की तरफ से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोहना रोड पर स्पेज मॉल के अंदर किसी भी विज्ञापन को लगाने के लिए अनुमति नहीं ली हुई है। बावजूद इसके भी यहां 50 से ज्यादा अवैध विज्ञापन लगे हुए हैं।

आरोप है कि निगम अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है, जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। बता दें कि सोहना रोड स्थित स्पेज बोयूलेवर्ड में 50 से ज्यादा अवैध विज्ञापन लगे हैं। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां किसी भी विज्ञापन को लेकर निगम से अनुमति नहीं ली गई है। इसके अलावा शहर में अवैध यूनीपोल लगवाकर भी निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें