ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनव वर्ष पर लोगों ने लिया संकल्प, पॉलीथिन का करेंगे बहिष्कार

नव वर्ष पर लोगों ने लिया संकल्प, पॉलीथिन का करेंगे बहिष्कार

नव वर्ष पर लोगों ने लिया संकल्प, पॉलीथिन का करेंगे बहिष्कारनव वर्ष पर लोगों ने लिया संकल्प, पॉलीथिन का करेंगे...

नव वर्ष पर लोगों ने लिया संकल्प, पॉलीथिन का करेंगे बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 01 Jan 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रेवाड़ी। पॉलीथिन हटाओ-जीवन बचाओ के तहत शहर की जागरूक छात्रा नंदिनी द्वारा चलाया जा रहा 'सेल्फी विद थैलाÓ हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार को सामान्य अस्पताल में नये वर्ष पर भी जारी रहा। कार्यक्रममें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हस्ताक्षर कर लोगों से पॉलिथीन का उपयोग ना करके कपड़े से बने थैलों का प्रयोग कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। विधायक ने अस्पताल में नवजात की माताओं को कपड़े के थैले भेंट किये। उन्होंने कहा किकहा कि बेटी नंदिनी व उसके भाई हर्ष द्वारा चलाए गए उक्त अभियान के तहत लोगों को आज नए वर्ष के उपलक्ष में संकल्प लेना चाहिए। ताकि प्रदूषण को खत्म किया जाए। विधायक ने कहा कि नंदिनी द्वारा जो स्वच्छता के प्रति अभियान चलाया गया है वह काफी सराहनीय है सरकार भी स्वच्छता पर कार्य कर रही है।

नंदिनी ने बताया कि आज नव वर्ष पर लोगों को फिर से प्रेरित किया गया है। छात्रा ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने आज रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में सेल्फी विद थैला हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाते हुए आमजन के साथ-साथ आज जन्म देने वाली माताओं से मुलाक़ात कर कपड़े का थैला भेंट कर उन्हें उनके नवजात बच्चों के भविष्य के लिए पॉलिथीन को त्यागने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर मेडिकल अधिकारी सर्वजीत सिंह थापर, धर्मेंद्र सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें