ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामप्रश्नोत्तरी में डूंडाहेड़ा स्कूल प्रथम आया

प्रश्नोत्तरी में डूंडाहेड़ा स्कूल प्रथम आया

सेक्टर-15 पार्ट-दो के सालवन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता...

प्रश्नोत्तरी में डूंडाहेड़ा स्कूल प्रथम आया
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 13 Nov 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-15 पार्ट-दो के सालवन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम दिनेश शास्त्री और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने किया। डीईओ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, क्योंकि इनसे छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होने के साथ उनका मूल्यांकन भी होता है। प्रतियोगिता में डूंडाहेड़ा स्कूल प्रथम रहा।

कार्यक्रम के संयोजक सत्यनारायण यादव ने बताया कि कुल 36 टीमों ने भाग लिया। इसमें से स्क्रीनिंग की गई और तीनों लेवल में 6-6 टीमें यानी कुल 18 टीमों को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। इसमें लेवल कक्षा 3-से 5 में पहले स्थान पर प्राथमिक पाठशाला डूंडाहेड़ा रही। दूसरे स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला बास हरिया व तीसरे स्थान पर राजकीय सुखराली रही। 6 से 8 लेवल में पहला स्थान राजकीय मिडिल स्कूल मुबारकपुर, दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंडसी तथा तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर की टीम रही। इसी तरत 9से 10 कक्षा के लेवल में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अभयपुर, दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोड़ाकलां, तीसरा स्थान राजकीय उच्चतर विद्यालय ऊंचा माजरा ने प्राप्त किया।

टीमों को दिए पुरस्कार:

जीतने वाली टीमों को 31000, 21000,व 11000 रुपये का इनाम मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए गए। क्विज मास्टर के रुप में मनोज लाकड़ा, चंपा रानी, स्नेह मान, रंजना, मनीषा, ओमबीर, यशबीर, देवेंद्र और ज्योति ने काम किया, जज के रुप में अंजू, नीना गुप्ता ने काम किया। इस मौके पर मनोज यादव, महाराम, पुष्पा, गीतिका, सतीश खटाना, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें