ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्राम अभिभावकों को फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

अभिभावकों को फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों ने स्कूल में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। गुस्साए लोगो ने भोंडसी-सोहना...


 अभिभावकों को फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 09 Sep 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों ने स्कूल में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। गुस्साए लोगो ने भोंडसी-सोहना रोड को जाम करने का भी प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। बड़ी संख्या में अभिभावक सुबह आठ बजे ही रेयान इंटरनेशनल स्कूल गेट पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। 11 बजे तक करीब 300 लोग जमा हो गए। अभिभावक मांग कर रहे थे कि स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कर प्राचार्य को गिरफ्तार किया जाए। मामले की सीबीआई जांच हो। इसी बीच पुलिस बल भी पहुंच गया। लोगों को स्कूल के अंदर जाने नहीं दिया गया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था। उनका आरोप था कि फीस के नाम पर प्रबंधन लाखों वसूलता है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के साथ स्कूल में खिलवाड़ होता है। इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल का गेट खोलने की भी कोशिश की। सड़क जाम करने की कोशिश इसी बीच करीब 11:45 बजे बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भोंडसी-सोहना रोड को जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कुछ लोग पुलिस के घेरे को तोड़कर रोड तक पहुंच गए। पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गए। जाम नहीं लगने दिया। करीब एक बजे तक लोग प्रदर्शन करते रहे। सात घंटे के लिए कैसे भेजें स्कूल प्रदर्शन में शामिल विमलेश का रो-रो कर बुरा हाल था। वह पुलिस अधिकारियों को बोल रही थी कि कैसे अपने दिल के कलेजे को स्कूल में सात घंटे के लिए भेज दूं। पता नहीं कि वह शाम को वापस आएगा या नहीं। फीस के नाम पर मोटी रकम वसुलते हैं लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई आश्वासन नहीं दिया जाता। अगर स्कूल में पैसे कम करवाने की बात करते हैं तो स्कूल कहता है कि बच्चों को कहीं ओर दाखिला करवा लो। बच्चों को मारने के लिए लेते हैं पैसे: प्रदर्शन कर रहे विमलेंदु ने कहा कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं है। स्कूल वाले तो बच्चों को मारने के लिए पैसे लेते हैं। प्रद्युम्न को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा था, लेकिन स्कूल वाले की लापरवाही में बच्चे की हत्या हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें