ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामरायन में सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित

रायन में सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के सेक्टर-31 में स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सड़क सुरक्षा के बारे में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में...

रायन में सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 02 May 2018 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के सेक्टर-31 में स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सड़क सुरक्षा के बारे में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ, रोड सेफ्टी ऑफिसर धर्मवीर वर्मा के साथ दूसरे विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा के अपनाने के साथ अपने अभिभावकों को नियम न तोड़ने की सीख देने की अपील की गई। स्कूल की प्रिंसिपल गीता श्रीनिवासन ने कहा आयोजन का मकसद बच्चों को जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब भी है। उन्होंने बताया कि स्कूल के बस चालकों को ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें