ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामखाद्य आपूर्ति विभाग की ऑन लाइन प्रणाली कारगर

खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑन लाइन प्रणाली कारगर

सोहना। खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑन लाइन प्रणाली उपभोक्ताओं के लिए कारगर साबित हो रही है। उपभोक्ता अब किसी भी राशन की सरकारी दुकान से राशन ले सकता है। अब तक उपभोक्ता अपने छात्र में ही राशन की सरकारी...

खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑन लाइन प्रणाली कारगर
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 24 Oct 2017 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑन लाइन प्रणाली उपभोक्ताओं के लिए कारगर साबित हो रही है। उपभोक्ता अब किसी भी राशन की सरकारी दुकान से राशन ले सकता है। अब तक उपभोक्ता अपने छात्र में ही राशन की सरकारी दुकान से राशन लेने के लिए बाधित था। खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑन लाइन प्रणाली के बाद उपभोक्ता अब अपने क्षेत्र ही नहीं गांव, शहर या प्रदेश के अन्दर किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकता है। उपभोक्त प्रदेश किसी भी कौने में रहते हुए सरकारी दुकान से राशन ले सकेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विरेन्द्र सैनी ने बताया कि सरकारी दुकान पर राशन आने पर उपभोक्ता एक माह के बीच में अपना राशन ले सकता है। अब डिपो प्रबंधक राशन जमा होने तक उपभोक्ता को राशन देगा। डिपो धारक के पास अगामी सप्लाई आने तक राशन का भंडार रहेगा। वहीं उपभोक्ता रमेश का कहना है कि सरकारी राशन वितरण प्राणी में ऑन लाइन सिस्टम लागू होने से पारदर्शिता आई है। अब डिपो धारक की मनमर्जी नहीं चलेगी। दूसरे उपभोक्ता राजकुमार ने बताया कि पहले अपना राशन लेने के लिए सरकारी दुकान का चक्कर काटता था। लेकिन अब उपभोक्ता को अपना राशन लेने के लिए पूरा एक माह का समय मिलेगा। जिसमें घोटाले की संभावनाएं खत्म हो गई है। दूसरी तरफ विभाग के स्थानीय अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ऑन लाइन प्रणाली लागू होने से उपभोक्त गांव से शहर जाकर भी किसी भी सरकारी दुकान पर अपना राशन कार्ड दिखाकर राशन ले सकता है। अब उपभोक्ता एक ही डिपो से राशन लेने के लिए बाध्य नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें