ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामअरावली में बने 24 फार्म हाउस मालिकों को नोटिस

अरावली में बने 24 फार्म हाउस मालिकों को नोटिस

सोहना। नगरपरिषद ने रायसीना से लगती अरावली पहाड़ी में एक बार फिर से अवैध...

अरावली में बने 24 फार्म हाउस मालिकों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 04 Mar 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। नगरपरिषद ने रायसीना से लगती अरावली पहाड़ी में एक बार फिर से अवैध निर्माण करने वाले फार्म हाउस मालिकों को कारण बताओ नोटिस देना शुरू कर दिया है। परिषद की टीम ने दो दिन में 24 फार्म हाउस मालिकों को नोटिस देकर सात दिन में जवाब तलब किया है।

आगामी आठ अप्रैल को उच्च न्यायालय में अरावली पहाड़ी के अंसल क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर सुनवाई है। इसमें परिषद को अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर जवाब दायर करना है। मंगलवार और बुधवार में परिषद की टीम ने 24 फार्म हाउस मालिकों को नोटिस देकर सात दिन में जवाब मांगा है। परिषद ने इस बार 150 फार्म हाउस मालिकों को कारण बताओ नोटिस देगी। जवाब न देने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध निर्माण गिराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंसल क्षेत्र में बने करीब 434 के लगभग फार्म हाउस और एक स्कूल में से मात्र चार के पास ही एनओसी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें