मोबाइल टावर सील होने से पांच सोसाइटी में नेटवर्क नहीं
गुरुग्राम। मोबाइल टावर सील होने से नया गुरुग्राम के पांच से अधिक सोसाइटियों में...

गुरुग्राम। मोबाइल टावर सील होने से नया गुरुग्राम के पांच से अधिक सोसाइटियों में नेटवर्क की दिक्कत बढ़ गई है। इससे सोसाइटी के सैकड़ों लोगों के काम कई दिनों से प्रभावित हैं। इसमें वाटिका नेस्ट इंडिया, डीएलएफ प्राईमस सोसाइटी, मैप्सको सोसाइटी समेत अन्य सोसाइटी शामिल हैं। यहां पर बच्चों के ऑनलाइन कक्षा से लेकर लोगों के वर्क फॉर्म होम नहीं हो पा रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने टेलीकॉम कंपनियों से शिकायत की लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। लोग वाईफाई से कार्यालय के काम करने को मजबूर हैं।
सोसाइटियों में दस हजार से अधिक आबादी है। कोरोना महामारी को लेकर बच्चों की पढ़ाई से लेकर लोगों के काम वर्क फॉर्म होम हो गए हैं। जिसके लिए नेटवर्क की जरूरत है। पिछले एक सप्ताह से नेटवर्क समस्या के कारण मोबाइल चलाने से लेकर बात करना मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि स्कूल से बच्चों के होमवर्क संबंधित ऑनलाइन डेटा भी चेक नहीं कर पा रहे हैं। नेटवर्क की समस्या को लेकर टेलीकॉम कंपनियों तक शिकायत की गई है पर कोई समाधान नहीं निकाला है।
दूसरी व्यवस्था करे कंपनी
सोसाइटियों के उपभोक्ता लाला यादव, नरेन्द्र यादव, दीपक आदि ने बताया कि नेटवर्क की समस्या को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के दफ्तरों तक संपर्क कर चुके हैं। अफसरों को दूसरा विकल्प देने कह रहे हैं पर कोई रास्ता नहीं निकाल रहे। जबकि इस कोरोना काल में लोगों के संपर्क में रहने मोबाइल ही एक सहारा है। ऑनलाइन सामान भी मोबाइल से मंगवाए जाते है।
डीटीपी ने चार टावर किये थे सील
जिला नगर योजनाकार ने 22 जनवरी को सेक्टर-69 की मैप्सको सोसाइटी में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स टावर पर चार मोबाइल टावर को सील कर दिया गया था। अवैध रूप से टावर चल रहे थे। सोसाइटी के लोगों ने ही डीटीपी और सीएम विंडो में शिकायत की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से लोगों को नेटवर्क की समस्या पैदा हो गई है। मोबाइल टावर सील होने के बाद आसपास की सोसाइटियों में मोबाइल नेटवर्किंग टावर बंद पड़ा है। जिस सोसाइटी के ऊपर कंपनी की ओर से टावर लगाया गया था। वहां के लोग भी परेशान होने लगे हैं। लोगों को वाईफाई और व्हाट्सएप कॉल करने को मजबूर हो गए हैं।
लोगे बोले,
कोरोना के कारण बाजार जाना नहीं हो पा रहा है। इसिलए मजबूरन ज्यादातर सामान ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ता है, दवाइयों से लेकर घरेलू सामग्री तक, लेकिन नेटवर्क की कमी के चलते आजकल बार-बार बाहर जाना पड़ रहा है। कई दिनों से दिक्कत आ रही है।
-संदीप सिंह, निवासी, वाटिका नेस्ट इंडिया सोसाइटी
नेटवर्क की कमी के चलते कहीं भी आने-जाने के लिए टैक्सी या ऑटो बुकिंग नहीं हो पाती है, इससे दफ्तर जाने में भी परेशानी हो रही है। कब तक नेटवर्क ठीक होगा, टेलीकॉम कंपनी से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
-प्रगति सिंह, निवासी, सेक्टर-82
नेटवर्क की वजह से बच्चों की पढ़ाई में समस्या आ रही है, क्योंकि सभी बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं और मोबाइल में नेटवर्क की कमी के चलते क्लास नहीं ले पा रहे। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
-अचल यादव, निवासी, डीएलएफ प्राइम्स सोसाइटी
इंटरनेट में दिक्कत होने से वर्क फॉर्म होम काम नहीं हो पा रहा है। सोसाइटियों में सैकड़ों लोग पिछले एक सप्ताह से नेटवर्क को लेकर परेशान है। ऑनलाइन सामान मंगवाने में दिक्कते आ रही हैं।
-नवदीप सिंह, निवासी, सेक्टर-82
