Navratri Fair at Shrimata Sheetala Temple Extensive Preparations and Security Measures शीतला माता मंदिर पर शरदीय नवरात्र मेला आज से शुरू, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNavratri Fair at Shrimata Sheetala Temple Extensive Preparations and Security Measures

शीतला माता मंदिर पर शरदीय नवरात्र मेला आज से शुरू

गुरुग्राम के शक्तिपीठ श्रीमाता शीतला मंदिर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नवरात्र मेला आयोजित होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। पार्किंग मुफ्त होगी, 200 दैनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 21 Sep 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
शीतला माता मंदिर पर शरदीय नवरात्र मेला आज से शुरू

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शक्तिपीठ श्रीमाता शीतला मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र मेला एक अक्तूबर तक चलेगा। मेले में किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं। मंदिर कर्मियों के अलावा 200 लोगों को दैनिक वेतन पर लगाया है। इनके अलावा 200 वॉलंटियर निशुल्क सेवाएं देंगे। रविवार को मंदिर परिसर में हुए प्रेसवार्ता में श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माता मंदिर के मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग निशुल्क की गई है।

कोई भी श्रद्धालु रोड पर अपने वाहन को खड़ा न करें। मंदिर के आसपास करीब 50 ट्रैफिक पुलिस जवानों तैनाती रहेगी। तीन विशेष द्वार अलग से बनाए गए हैं: मेला परिसर में ऊपर आने जाने के लिए पुल का प्रयोग करें। पुल के ऊपर दो आपातकालीन द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में किसी भी समय आपातकालीन स्थिति में निकलने के लिए तीन विशेष द्वार अलग से बनाए गए हैं। जिसमें 24 घंटे हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस व होमगार्ड के जवान निगरानी रखेंगे। महिला पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेंगी। सीसीटीवी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष ऑपरेटर की नियुक्ति की है, जो कि 160 कैमरों से निगरानी रखेंगे। वीआईपी के आगमन पर आम श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं: मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई भी ऐसी असुविधा न हो, इसके लिए पुराने मंदिर से एक वीआईपी कॉरिडोर बनाया गया है। किसी भी समय कोई वीआईपी दर्शनों के लिए आ सकते हैं। वीआईपी के आगमन पर आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सीईओ ने बताया कि मंदिर में चार निकासी द्वार हैं, जिसमें हरियाणा पुलिस के जवान, मंदिर प्रशासन पूरी निगरानी रखेगा। पानी के लिए हमारे पास लगभग 10 वाटर कूलर हैं। जिनमें 1200 लीटर ठंडा पानी प्रत्येक एक घंटे बाद मिलेगा। इसके अलावा डेढ़ लाख लीटर पानी हमेशा तैयार रहेगा। जल सेवा समिति के माध्यम से 40 लोग एक समय में पानी पिलाएंगे। प्रसाद के लिए स्पेशल अलग से काउंटर बनाए गए हैं। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। 200 ऑक्सीजन युक्त पौधे लगाए: मंदिर के सभी कर्मचारी ड्रेस में नजर आएंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मंदिर में लगभग 200 ऑक्सीजन युक्त पौधे लगाए हैं। मंदिर परिसर में सजावट के साथ सुरक्षा का भी ध्यान भी रखा गया है। गुप्तचर विभाग, हरियाणा पुलिस, होमगार्ड अन्य खुफिया एजेंसी की सहायता ली है। जो चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। श्रद्धालुओं को सुरक्षा जांच के लिए विशेष मशीनों से प्रवेश दिया जाएगा। जवान प्रत्येक गेट पर 24 घंटे तैनात रहेंगे। सिविल अस्पताल से 24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैयार रहेंगी। दो एंबुलेंस हमेशा सेवा में रहेंगी। फायर विभाग से दो गाड़ियां 24 घंटे रहेगी। 22 सितंबर से शुरू हो रहा मेला एक अक्तूबर तक चलेगा। मंदिर दिन-रात खुला रहेगा। मंदिर ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को मंदिर प्रशासन द्वारा जलपान की सुविधा भी 24 घंटे दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।