ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामअरावली की घेरेबंदी होगी

अरावली की घेरेबंदी होगी

अरावली की पहाड़ी में एक बार फिर से प्रकृति पेड़-पौधें नजर आएंगे। वन विभाग अस्तित्व खौ चुके पेड़ों को दोबारा से जिन्दा करने का प्रयास करने जा रहा है। अरावली पहाड़ी का अस्तित्व रहे पेड़ों को दोबारा से...

अरावली की घेरेबंदी होगी
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 01 Sep 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना। हमारे संवाददाता

अरावली की पहाड़ी में हरियाली लौटाने के प्रयास तेज हो गए हैं। वन विभाग यहां पौधरोपण के साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए पत्थरों से घेराबंदी कर रहा है।

इसके तहत वन विभाग अब जल्द ही अरावली के हिस्से में रोजका गूज्जर और सोहना, रायसीना, अलीपुर, हरियाहेड़ा, घामडौज, टिकली, गैरतपुरबास आदि क्षेत्रों में चारदीवारी करेगा। इस संबंध में वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश कटारिया ने बताया कि पांच से 8 सालों में अरावली को फिर से हरा-भरा करने की कवायद तेज कर दी गई है। (ह.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें