सर्द मौसम की शुरूआत में नगर परिषद ने शुरू किया रैन बसेरा
सोहना,संवाददाता। नगर परिषद ने सर्द मौसम की शुरूआत के साथ ही बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा तैयार कर दिया है।जिसमें एक साथ 15 लोगों के सोने और ठहरने...

सोहना,संवाददाता। नगर परिषद ने सर्द मौसम की शुरूआत के साथ ही बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा तैयार कर दिया है।जिसमें एक साथ 15 लोगों के सोने और ठहरने की व्यवस्था है। सर्दी के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही नगर परिषद प्रशासन ने रात के अंधेरे में बेसहारा लोगों की ठहरने के लिए नगर की चुंगी नंबर दो के निकट प्रजापति धर्मशाला में रैन बसेरा की शुरुआत की है। रैन बसेरा सामान्य बस स्टैंड से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है।
नगर परिषद प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी के लिए सामान्य बस स्टैंड, अंबेडकर बाईपास चौक और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरा स्थापित किए जाने के पोस्टर लगाएं गए है। इससे रात के समय में वाहन न मिलने पर यात्री और लोग रात व्यतीत करने के लिए सहारा मिल सके। रैन बसेरा में 24 घंटा परिषद के कर्मचारी रहेंगे। ताकि जिला,प्रदेश व देश के अन्य किसी भी स्थान से आने वाले यात्री को विश्राम करने की सुविधा मिल सकेगी। अभी रैन बसेरा को 15 बिस्तर के साथ शुरु किया है। जरुरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रात के समय में नगर परिषद कर्मचारी सामान्य बस स्टैंड और अंबेडकर बाईपास चौक पर बेसहारा यात्रियों की तलाश करेंगे। ताकि उन्हे रेन बसेरा की सुविधा मिल सके।
