ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्राम50 से ज्यादा मुख्य सड़क 31 तक गड्ढामुक्त होंगी

50 से ज्यादा मुख्य सड़क 31 तक गड्ढामुक्त होंगी

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता

50 से ज्यादा मुख्य सड़क 31 तक गड्ढामुक्त होंगी
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 05 Mar 2020 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता शहर की टूटी सड़कों पर वाहन चालकों को अब हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। मार्च के अंत तक अलग-अलग क्षेत्रों को आपस में जोड़ने वाली 50 से ज्यादा मुख्य सड़कों की मरम्मत करवा उन्हें गड्ढामुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गड्ढों को भरने के लिए चल रहे काम को ठेकेदारों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का दावा है कि 31 मार्च तक टूटी सड़कों पर पैच लगाकर उन्हें गड्ढा मुक्त बना दिया जाएगा।शहर को आपस में जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें जीएमडीए के आधीन हैं। इन सड़कों की कुल लंबाई 263 किलोमीटर है। पहले ये सड़कें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आधीन थी। दो साल पहले जीएमडीए के गठन के बाद सभी प्रमुख सड़कों को जीएमडीए को ही सौंप दिया गया था। सड़कों की सालों से मरम्मत न होने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। कई जगह गहरे गड्ढे होने से कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। जिन सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खस्ता है, उनमें रेलवे रोड सहित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड मुख्य तौर पर शामिल है। अन्य सड़कों की हालत भी दयनीय होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। टूटी सड़कों की शिकायतों के बाद जीएमडीए ने इन्हें ठीक कराने का फैसला लिया था। सड़कों की मरम्मत का काम फरवरी से शुरू हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि 50 से ज्यादा सड़कों पर गड्ढे भरने का काम चल रहा है। 31 मार्च तक ये काम हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।50 लाख से ज्यादा का है काम:टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए जीएमडीए ने 50 लाख से ज्यादा के टेंडर जारी किए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग ठेकेदार सड़कों पर गड्ढे भरने का काम कर रहे हैँ। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों ठेकेदार ने अनेक स्थानों पर गड्ढे भरे थे। इस दौरान कई जगह लापरवाही भी पाई गई थी। ठेकेदार ने बड़े गड्ढों की तो मरम्मत कर दी, लेकिन छोटे गड्ढों को नहीं भरा था। ऐसे में उन्हें अब सभी गड्ढों को भरकर सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये काम उन्हें तय समय सीमा पर ही पूरा करना होगा।इन सड़कों के भर रहे गड्ढे:सिविल लाइंस रोड, सेक्टर-9, सेक्टर-10 एलपाइन स्कूल के पास, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, पालम विहार रोड, बसई रोड, साउथ सिटी रोड, कन्हई रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों के भी गड्ढे भरे जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि गड्ढे भरने का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बचा हुआ काम मार्च अंत तक पूरा जाएगा। इसके बाद जो सड़कें बच गई थी, उनकी मरम्मत का काम शुरू करवाया जाएगा। बयान:शहर की अधिकांश मुख्य सड़कों को 31 मार्च तक गड्ढामुक्त बना दिया जाएगा। इसके लिए काम चल रहा है। टूटी सड़कों के कारण लोगों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।-वीएस कुंडू, सीईओ, जीएमडीए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें