ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामशिविर में 250 से अधिक लोगों ने कराई जांच

शिविर में 250 से अधिक लोगों ने कराई जांच

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-56 के सामुदायिक केंद्र में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने...

शिविर में 250 से अधिक लोगों ने कराई जांच
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 22 Feb 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। सेक्टर-56 के सामुदायिक केंद्र में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके पर भाजपा सरस्वती मंडल के प्रधान अभिषेक गुलाटी ने कहा कि शहर में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति यह प्रयास सराहनीय है। लंबे समय से जनसेवा के कार्यों को गति दे रही है। मंडल की उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए भी इस तरह के शिविर बहुत ही लाभकारी साबित हो रहे हैं। महिलाओं की मैमोग्राफी जैसी महंगी जांच यहां निशुल्क की गई। उन्होंने कहा कि सबको समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ऐसे कार्यों से प्रेरणा ले सकते हैं। निशुल्क जांच के साथ दवाइयां, चश्में आदि भी निशुल्क दिए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें