ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामएक दिन में 18 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगा

एक दिन में 18 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगा

गुरुग्राम। सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर सोमवार को कुल 100 बूथ पर...

एक दिन में 18 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगा
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 02 Aug 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर सोमवार को कुल 100 बूथ पर टीकाकरण अभियान चला। इन बूथ पर 18 हजार 600 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें से 12 हजार 60 लोगों ने टीका सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर और 6540 लोगों ने टीका निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगवाया। इनमें से 11 हजार 645 लोगों को टीके की पहली डोज और 6 हजार 955 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

टीका लगवाने वालों में 14 हजार 657 लोग 18 से 44 वर्ष आयु के बीच के शामिल रहे, जिनमें से 9785 लोगों को पहली और 4872 लोगों को दूसरी डोज लगी। इनके अलावा 45 वर्ष व इससे आयु के 3731 लोगों को भी टीका लगाया गया। इनमें से 1830 लोगों को टीके की पहली डोज और 1901 लोगों को दूसरी डोज लगी।

इसी तरह सोमवार को 49 स्वास्थ्य कर्मियों का भी टीकाकरण हुआ, जिनमें से 19 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली डोज लगवाई। बाकी बचे 30 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगाई गई। टीका लगवाने वालों में 163 फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल रहे। इनमें से केवल 11 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज लगी। बाकी 152 ने टीके की दूसरी डोज लगवाई।

मेट्रो स्टेशन पर भी टीका लगवाया

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि सोमवार तक जिले में 18 लाख 41 हजार 773 लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को 100 लोगों को स्पूतनिक की भी पहली डोज और 25 लोगों को दूसरी डोज भी लगाई गई। इसके अलावा विदेश जाने के लिए 50 लोगों ने कोविशील्ड की भी दूसरी डोज लगवाई। वहीं हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को 51 लोगों ने टीका लगवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें