Mohit Saini Achieves SSC CGL-2024 Success Appointed as Assistant Section Officer in Home Ministry गृह मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी बने मोहित, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMohit Saini Achieves SSC CGL-2024 Success Appointed as Assistant Section Officer in Home Ministry

गृह मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी बने मोहित

गुरुग्राम निवासी मोहित सैनी ने एसएससी सीजीएल-2024 परीक्षा पास की है और गृह मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए हैं। इस उपलब्धि पर उन्हें गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 6 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
गृह मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी बने मोहित

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम निवासी मोहित सैनी ने एसएससी सीजीएल-2024 परीक्षा पास की है। वह गृह मंत्रालय में अंतर राज्य परिषद सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद नियुक्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच संबंधित समाज उत्थान न्यास की ओर से सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक सूबे सिंह, बुधराम सैनी, सलाहकार महाबीर सैनी, संगठन सचिव गौतम सैनी, अध्यक्ष गगनदीप सैनी, महासचिव हितेश सैनी, चीफ कॉन्सलर कुलवंत, कॉउंलर राकेश सैनी, कोषाध्यक्ष विकास, सचिव रवि, प्रचार सचिव केशव, विजय कुमार सैनी, सुरेंदर सैनी, राजकुमार, विपिन सैनी सोशल मीडिया प्रमुख नवीन मंडल बीजेपी, सचिन, दीपांशु, चिराग, सुमित व वरुण उनके आवास पर पहुंचे।

सभी ने मोहित सैनी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। संस्था सदस्यों ने कहा कि मोहित ने समाज का नाम देश में रोशन किया है। गृह मंत्रालय में उनकी नियुक्ति समाज के लिए गौरवपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।