ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्राममॉडल सड़कों से सुधरेगा शहर का ट्रैफिक: मलिक

मॉडल सड़कों से सुधरेगा शहर का ट्रैफिक: मलिक

गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) द्वारा शहर की पांच सड़कों दिल्ली रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, शीतला माता रोड के साथ एक अन्य सड़क को आदर्श बनाए जाने से ट्रैफिक में सुधार होगा। बुधवार को...

मॉडल सड़कों से सुधरेगा शहर का ट्रैफिक: मलिक
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 21 Nov 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददातागुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) द्वारा शहर की पांच सड़कों दिल्ली रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, शीतला माता रोड के साथ एक अन्य सड़क को आदर्श बनाए जाने से ट्रैफिक में सुधार होगा। बुधवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने निगम के फैसले की तारीफ की। गौरतलब हो कि मलिक ने दीवाली से पूर्व आरडब्ल्यूए की मीट में यह मांग उठाई थी। इसके बाद निगम ने पांच सड़कों को आदर्श बनाने का ऐलान किया। मलिक ने कहा कि निगम की ओर से जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। मलिक का इस बारे में कहना है कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव की नीति के इस चारों सड़कों की कायापलट करने की घोषणा की थी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। शहर के ये चारों सड़कें शहर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जुड़ी हैं। शहर के बीचों-बीच की इन सड़कों से यातायात का भारी आवागमन रहता है। इसलिए इनको बेहतर बनाना जरूरी है। रमन मलिक के मुताबिक शहर में काम करने की उनकी काफी रुचि रहती है। वे लंबे समय से शहर में समाज के साथ जुड़े हैं। शहर में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कालोनियों में बैठक करके वहां की समस्याओं को जानते हैं और फिर उनका निराकरण करते हैं। उनका हर संभव प्रयास रहता है कि प्रशासन के साथ तालमेल करके लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें