ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्राममिलेनियम सिटी की बदहाल मुख्य सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू

मिलेनियम सिटी की बदहाल मुख्य सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू

मिलेनियम सिटी की बदहाल मुख्य सड़कों की सूरत बदलने के कार्य शुरू हो गया है। जीएमडीए ने शहर की 35 प्रमुख मुख्य सड़कों पर 107 किलोमीटर मरम्मत कार्य के लिए 4.20 करोड़ रुपये का ठेका तीन निर्माण कंपनियों...

मिलेनियम सिटी की बदहाल मुख्य सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 13 Dec 2018 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शहर की बदहाल पड़ी मुख्य सड़कों की सूरत बदलने की कवायद शुरू कर दी है। जीएमडीए ने फिलहाल शहर की 35 प्रमुख मुख्य सड़कों के 107 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत के लिए 4.20 करोड़ रुपये का ठेका छोड़ दिया है। इन सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी तीन कंपनियों को दी गई है। कंपनियों को वर्क अलॉटमेंट करके तीन महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है। यह सभी सड़कें काफी समय उखड़ी पड़ी थीं। जीएमडीए अधिकारियों के मुताबिक इन सड़कों पर पैदल चलना भी खतरनाक हो रहा था। अब उन सभी सड़कों की पहचान कर के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ सड़कों का पुर्ननिर्माण होना है। इसके लिए अलग से ठेका जारी किए जाएगा।

पांचो भागों में कार्य:

जीएमडीए अधिकारियों के अनुसार सड़कों की मरम्मत के लिए पांच भाग किए गए हैं। इनमें से चार भाग पर जीएमडीए खुद काम कर रहा है। वहीं पांचवें भाग की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। इसमें 13.60 किमी, 18.50 किमी, 22.10 किमी, 25.38 किमी, 27.92 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल हैं।

हरपथ पर आई शिकायतों का असर:

सभी मास्टर सड़कों का निर्माण कार्य हरपथ पर आई शिकायतों के तहत किया जा रहा है। जीएमडीए अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इन शिकायतों को हुडा और नगर निगम अधिकारियों ने दबा रखा था। सोमवार को दोनों विभागों से 40 सड़कों की रिपोर्ट आने के बाद मिलान किया जाएगा। इसके बाद देखा जाएगा कि कितनी सड़कों पर काम शुरू हो गया और कितनी पर काम होना है।

मार्च तक पूरा होगा काम:

जीएमडीए ने तीनों कंपनियों को सड़कों के पुर्ननिर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए मार्च 2019 तक का लक्ष्य दिया है। यदि यह कंपनियां इस अवधि में काम पूरा नहीं करतीं तो उनकी जमानत राशि को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही जीएमडीए के नियमों के मुताबिक इनसे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

ये हैं शहर की प्रमुख सड़कें:

डिवाइडिंग रोड

-सेक्टर-4/7 ओल्ड रेलवे रोड-सेक्टर-4/7/9ए चौक तक 1300 मीटर।

-सेक्टर-4/9ए-सेक्टर-4/9ए तक लक्ष्मी विहार तक 900 मीटर।

-सेक्टर-4/3ए -सेक्टर-4/9ए तक लक्ष्मी विहार तक 1300 मीटर।

-सेक्टर-7/7 एचबीएस-कृष्णा कॉलोनी तक 800 मीटर।

-सेक्टर-9/9ए- सेक्टर-4/7/9ए चौक तक 1500 मीटर।

-सेक्टर-37सी/37डी- सेक्टर-37 सी/37डी/9बी तक 1470 मीटर।

-सेक्टर-9बी/37सी-सेक्टर-37 सी/37डी/9बी तक 1700 मीटर।

-सेक्टर-21/22-ओल्ड एनएच-8-टी प्वाइंट सेक्टर-21/22 तक 750 मीटर।

-सेक्टर-22/23-टी प्वाइंट सेक्टर-21/22-ताऊ देवी लाल पार्क तक 1300 मीटर।

-सेक्टर-21/22/23-सेक्टर-21-सेक्टर-22/23 तक 1350 मीटर।

-सेक्टर-39/46, 40/45, 41/44- हुडा सिटी सेंटर-बख्तावर चौक तक 3700 मीटर।

-सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक तक 2910 मीटर।

-सेक्टर-46/47-बख्तावर चौक-मेफील्ड गार्डन तक 1200 मीटर।

-सेक्टर-47/50, 47/51-मेफील्ड गार्डन तक 800 मीटर।

मास्टर रोड

-सेक्टर-5/6-माता रोड-दयानंद कॉलोनी तक 1200 मीटर।

-सेक्टर-5/6 माता रोड-रेलवे रोड तक 850मीटर।

-सेक्टर-44/45-टी प्वाइंट साउथ सिटी-1- से आरडी सिटी तक 1250 मीटर।

-सेक्टर-45/46-साइबर पार्क- अंबेडकर चौक- 1110 मीटर।

-सेक्टर-51/52-अंबेडकर चौक-टी प्वाइंट-सेक्टर-51/52/57 तक 1050 मीटर।

-सेक्टर-52/57-बॉटिनकल गार्डन चौक तक 1650 मीटर।

-------------------

शहर की बदहाल सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू हो गए हैं। 107 किलोमीटर सड़क के लिए 4.20 करोड़ रुपये वर्क ऑर्डर तीन कंपनियों को दिया गया है। मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।

-जितेंद्र मित्तल, मुख्य अभियंता जीएमडीए

---------

35 सड़कों की होगी मरम्मत

107 किमी है सड़कों की लंबाई

4.20 करोड़ आएगा खर्च

03 कंपनियों को दी जिम्मेदारी

03 महीने में पूरा होगा काम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें