ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामजिले में माइक्रोन्यूट्रिशन अभियान की हुई शुरुआत

जिले में माइक्रोन्यूट्रिशन अभियान की हुई शुरुआत

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता जिले में माइक्रोन्यूट्रिशन सप्लीमेंटेशन कार्यक्रम अभियान की शुरुआत हो गई है। जिला नागरिक अस्पातल में सीएमओ डॉ. बीके राजौरा और पीएमओ डॉ. कांता गोयल ने दवा पिलाकर इसकी...

जिले में माइक्रोन्यूट्रिशन अभियान की हुई शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवThu, 24 Aug 2017 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता जिले में माइक्रोन्यूट्रिशन सप्लीमेंटेशन कार्यक्रम अभियान की शुरुआत हो गई है। जिला नागरिक अस्पातल में सीएमओ डॉ. बीके राजौरा और पीएमओ डॉ. कांता गोयल ने दवा पिलाकर इसकी शुरुआत की। बच्चों में खून के गिरते स्तर, पोशक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए अभियान की शुरुआत हुई है। इसके तहत कुल दो लाख बच्चों को दवा पिलायी जाएगी। इसके तहत छह माह से पांच साल के बच्चों को कीटाणुनाशक, आईएफए सीरप और विटामिन ए की दवाई दी जाएगी। वहीं डेरा प्रकरण को लेकर अभियान एक दिन के लिए रोक दिया है। इसकी वजह से 25 अगस्त को दवा नहीं पिलायी जाएगी। शहरी स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि के जरिए बच्चों को दवा दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. नीलम थापर, रामप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें