ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामपौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त हरदीप सिंह ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सरकारी आवास के सामने और लघु सचिवालय परिसर में पौधरोपण भी किया।...

पौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Center,DelhiMon, 05 Jun 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त हरदीप सिंह ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सरकारी आवास के सामने और लघु सचिवालय परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की कि वे बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल करें। इन दिनों तापमान में वृद्धि की वजह पेड़-पौधों की कमी ही है। पौधे ही भविष्य में पर्यावरण संतुलन कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि अपने घर और कार्यालय के अंदर सफाई रखने के साथ-साथ हमें बाहर भी सफाई व्यवस्था कायम रखने का संकल्प लेने की जरूरत है, तभी हम महात्मा गांधी के सपनो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीजन के अनुरूप स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सहयोग दे पाएंगे। उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी दीपक सहारन, नगराधीश रोहित यादव, एसडीएम भारतभूषण गोगिया, एसडीएम सतीश यादव, एसडीएम रविंद्र यादव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे। झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया उपायुक्त ने लघु सचिवालय परिसर में खुद झाडू लगाई। इसके जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर कई बिमारियों से बचा जा सकता है। अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि किसी दिन विशेष को मनाने का उद्देश्य होता है कि सभी का ध्यान उस विषय की तरफ आकृष्ट किया जाए। आज विश्व पर्यावरण दिवस है जिसके साथ राज्य सरकार ने स्वच्छता को भी जोड़कर मनाने का निर्णय लिया है। ऊर्जा समिति ने पर्यावरण दिवस मनाया ऊर्जा समिति के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। लोगों ने शुभ अवसरों पर पौधरोपण करने का संकल्प लिया। समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से तीज त्योहार एवं विभिन्न उत्सवों के मौके पर पौधरोपण की अपील की। वैसे तो पौधारोपण का काम अपने आप में शुभ कार्य है, लेकिन इसे यदि तीज त्योहारों से जोड़ दिया जाए तो एक यादगार बन जाता है। लोग बिजली, पानी, तेल, गैस, पेट्रोल, डीजल व पर्यावरण को संरक्षित करके अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें