ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामपौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त हरदीप सिंह ने स्वयं झाड़ु लगाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सरकारी आवास के सामने और लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी...

पौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Center,DelhiMon, 05 Jun 2017 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त हरदीप सिंह ने स्वयं झाड़ु लगाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सरकारी आवास के सामने और लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया। उपायुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लघुस चिवालय परिसर में झाडू लगाकर आम जनता को अपने घरों के भीतर व बाहर स्वच्छता बनाए रखने को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर कई बिमारियों से बचा जा सकता है। अधिकारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।जिसमें उन्हें हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने और स्वयं गंदगी न करने के साथ दूसरों को भी नहीं करने देने का संकल्प करवाया गया। उन्होंने कहा कि किसी दिन विशेष को मनाने का उद्देश्य होता है कि सभी का ध्यान उस विषय की तरफ आकृष्ट किया जाए। आज विश्व पर्यावरण दिवस है जिसके साथ राज्य सरकार ने स्वच्छता को भी जोडक़र मनाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने स्वयं पौधारोपण किया और जिला वासियों से भी अपील की कि वे बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल करें। इन दिनों तापमान काफी ज्यादा चल रहा है, जिसकी वजह पेड़-पौधों की कमी ही है। पौधे ही भविष्य में पर्यावरण संतुलन कर सकते हैं। पौधारोपण से जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन होगा वहीं दूसरी ओर इससे प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। डीसी ने कहा कि अपने घर और कार्यालय के अंदर सफाई रखने के साथ-साथ हमें बाहर भी सफाई व्यवस्था कायम रखने का संकल्प लेने की जरूरत है, तभी हम महात्मा गांधी के सपनो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीजन के अनुरूप स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सहयोग दे पाएंगे। उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी दीपक सहारन, नगराधीश रोहित यादव, एसडीएम भारतभूषण गोगिया, एसडीएम सतीश यादव, एसडीएम रविंद्र यादव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे। ऊर्जा समिति ने पर्यावरण दिवस मनाया ऊर्जा समिति के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अपने शुभ अवसरों पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया। समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से तीज त्योहार एवं विभिन्न उत्सवों के मौके पर पौधारोपण की अपील की। वैसे तो पौधारोपण का काम अपने आप में शुभ कार्य है, लेकिन इसे यदि तीज त्यौहारों से जोड़ दिया जाए तो एक यादगार बन जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना पूरा योगदान दें। विश्व पर्यावरण दिवस की सार्थकता तभी साबित होगी, जब प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए एवं धरती का वातावरण हरा-भरा बनाने में भागीदारी करे। लोग बिजली, पानी, तेल, गैस, पेट्रोल, डीजल व पर्यावरण को संरक्षित करके अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें