ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत

कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत

गुरुग्राम। जिले में करीब एक महीने बाद शनिवार को एक दिन में सबसे कम 1691

कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSat, 15 May 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। जिले में करीब एक महीने बाद शनिवार को एक दिन में सबसे कम 1691 नए संक्रमित मरीज मिले, लेकिन मौत के आंकड़े चौकाने वाले रहे। शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 18 मरीजों की एक दिन में ही संक्रमण से मौत हो गई। इससे पहले 13 मई को एक दिन में कोरोना से संक्रमित रिकॉर्ड 17 मरीजों ने दम तोड़ा था। जिले में मरने वालों की कुल संख्या अब 671 हो गई है। वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 170651 पर पहुंच गया है। राहत इस बात की रही कि शनिवार को 2636 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए।

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में अभी भी 27986 बची है। इनमें से 25961 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है। वहीं 2025 सक्रिय मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। नए संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग का सघन जांच अभियान भी तेजी से चल रहा है। शनिवार को भी कोरोना जांच के लिए जिले में 10008 नमूने लिए गए। उनमें से 4324 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच से की गई। वहीं 5684 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1620 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी भी सरकारी लैब से आना बाकी है। जिले में ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या अब 141994 है।

गुरुग्राम@24

कुल संक्रमित मरीज 170651

मरीज ठीक हो चुके 141994

मौत 671

24 घंटे में मिले मरीज 1691

सक्रिय मरीज बचे 27986

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें